आयकर विभाग दोषी

आयकर विभाग ने थुरुर प्रकरण सामने आते ही ,
आई पी एल कमिश्नर मोदी को फंसाने के लिए ,
छापे पर छापे डाले , मिडिया स्टंट छापे ,
कोशिश यह किए की मोदी आपराधी हे ,
मगर आई पी एल तो , तीन साल से चालू हे ,
इसकी हर गति विधि सब की नजर में हे ।
कुछ छुपा नही था । समय से नोटिस जारी करते ,
सबने टीमों की नीलामी देखि ही हे ,
रुपयाँ की बरसात देखि हे ,सब कुछ खुले में हुआ ,
बड़े राजनेतन के खिलाफ आयकर विभाग छोटा हे।
तब चुप रहा ; दूम हिला कर देस लुट वाया ।
सब कुछ लूट रहा था , सभ्यता , संस्क्रती , नेतिकता ।
राजनेता और अति सम्पन्न जम कर लूट रहे थे ।
अब एक पोल खुली तो तमासा चालू हो गया ।
पहले तो सी बी आई का दूरउपयोग होता था ,
यह आयकर विभाग का दूरउपयोग हे ,
थरूर को दूध का दुला घोषित करने हेतु ,
मोदी को फफेदा जा रहा हे, आयकर विभाग छू होते ही दोडा पड़ा,
इससे सरकार की इज्जत गिरी हे ,
असल में अपराधी आयकर विभाग हे , जिसने इतने बड़े घोटाले पर पर्दा ढल रखा था ।
अरविन्द सीसोदिया ,
राधा क्रिशन मंदिर रोड , ददवारा , कोटा २ ,
राजस्थान ।
०९४१४१ ८०१५१

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

विश्व व्यापी है हिन्दुओँ का वैदिक कालीन होली पर्व Holi festival of Vedic period is world wide

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

भाजपा की सुपरफ़ास्ट भजनलाल शर्मा सरकार नें ऐतिहासिक उपलब्धियां का इतिहास रचा

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

भारत को आतंकवाद के प्रति सावचेत रहना ही होगा - अरविन्द सिसोदिया

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal