गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रिय स्तर पर ......



- अरविन्द सिसोदिया 

आज जब देश में एक बेहद ईमानदार और बहुत अच्छे नेता की जरुरत महसूस की जा रही है ..., कोई खासा अच्छा नाम सामने नहीं है ..., इसे में युवा लेखक चेतन भगत का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रिय स्तर पर मुख्य भूमिका में आमंत्रित किया जाना निश्चित ही एक अच्छा सुझाव है ..!

अहमदाबाद से एक न्यूज है ....

 देश में अच्छे नेताओं की कमी की ओर संकेत करते हुए जाने माने युवा लेखक चेतन भगत ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभानी चाहिए । भगत ने कहा कि मोदी सर्वश्रेष्ठ वक्ता हैं और उन्हें मोदी की मौजूदगी में बोलने में घबराहट महसूस होती है ।
        उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं गुजरात आया, तो मुझे महसूस हुआ कि गुजरातियों में बहुत से गुण हैं,पर वे उनका प्रदर्शन नहीं करते । वे चुप रहते हैं, लेकिन इसका प्रचार होना चाहिए ।’’ भगत ने कहा,‘‘मुख्यमंत्री जी, आप अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ एक प्रदेश है और बाकी अब भी छूटे हुए हैं । हमारी इच्छा है कि देश में और भी अच्छे नेता होने चाहिए, पर हमारे पास नहीं हैं.. आईपीएल आईपीएल है और देश की टीम देश की टीम है ।’’

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

प्रधानमंत्री मोदीजी एवं लोकसभा अध्यक्ष बिरलाजी की उपलब्धियां

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है

हम भाग्यशाली हैं कि मोदी जी के कार्यकाल को जीवंत देख रहे हैं - कपिल मिश्रा

देश बचानें,हिन्दू मतदान अवश्य करें hindu matdan avashy kren

नेशन फस्ट के भाव से सभी क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं - देवनानी

Ram Navami , Hindus major festival