करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.



मेरा आपकी कृपा से
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है.
पतवार के बिना ही, मेरी नाओ चल रही है.
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.
करता नहीं मैं कुछ भी,सब काम हो रहा है.
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो राहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.
किसी और चीज की अब, दरकार ही नहीं है.
तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है.
मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्यार कैसे पाऊं.
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊं.
मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्यार कैसे पाऊं
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊं
तेरी प्रेरणा से ही सब ये तमाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है….
तूफ़ान आँधियों से तुमने दिया सहारा
तुम कृष्ण बनके आये मैं जब बना मैं सुदामा
तूफ़ान आँधियों से तुमने दिया सहारा
तुम कृष्ण बनके आये मैं जब बना मैं सुदामा
तेरा कर्म ये मुझी पे सरेआम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.
मुझे हर कदम ड़गर पर तुमने दिया सहारा
मेरी जिन्दगी बदल दी तूने करके एक ईशारा
मुझे हर कदम ड़गर पर तुमने दिया सहारा
मेरी जिन्दगी बदल दी तूने करके एक ईशारा
एहसान है तेरा ये, एहसान हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है….

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

विश्व व्यापी है हिन्दुओँ का वैदिक कालीन होली पर्व Holi festival of Vedic period is world wide

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

भाजपा की सुपरफ़ास्ट भजनलाल शर्मा सरकार नें ऐतिहासिक उपलब्धियां का इतिहास रचा

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

भारत को आतंकवाद के प्रति सावचेत रहना ही होगा - अरविन्द सिसोदिया