किस राज्य में किसको कितनी सीटें : लोकसभा चुनाव 2014



किस राज्य में किसको कितनी सीटें

16 May 2014,नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली

लोकसभा चुनावों के परिणाम सामने आ गए हैं। मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 30 साल का रेकॉर्ड तोड़ते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए को कुल 337 सीटों पर जीत मिली है। पिछले 10 सालों में सत्ता में रही कांग्रेस का अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है। कांग्रेस 03 अंकों में भी नहीं पहुंच पाई है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी कुछ खास नहीं कर पाई है। आप को भी सिर्फ 04 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

आइए जानते हैं किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं:-

किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें:-
पार्टी     सीट
अंडमान ऐंड निकोबार, कुल सीट: 1
बीजेपी 1

आंध्र प्रदेश, कुल सीट: 42 (तेलंगाना और सीमांध्र)
बीजेपी 3
कांग्रेस 2
टीआरएस 11
टीडीपी 16
एमआईएम 01
वाईएसआर कांग्रेस 09

अरुणाचल प्रदेश, कुल सीट: 2
बीजेपी 01
कांग्रेस 01

असम, कुल सीट: 14
बीजेपी 07
कांग्रेस 03
एआईडीयूएफ 03
निर्दलीय 01

बिहार, कुल सीट: 40
बीजेपी 22
एलजेपी 06
आरएलएसपी 03
कांग्रेस 02
एनसीपी 01
आरजेडी 04
जेडीयू 02

चंडीगढ़, कुल सीट; 01
बीजेपी 01

छत्तीसगढ़, कुल सीट: 11
बीजेपी 09
कांग्रेस 02

दादर एवं नागर हवेली, कुल सीट: 01
बीजेपी 01

दमन ऐंड दीव, कुल सीट: 01
बीजेपी 01

गोवा, कुल सीट: 02
बीजेपी 02

गुजरात, कुल सीट: 26
बीजेपी 26

हरियाणा, कुल सीट: 10
बीजेपी 07
कांग्रेस 01
आईएनएलडी 02

हिमाचल प्रदेश, कुल सीट: 04
बीजेपी 04

जम्मू ऐंड कश्मीर, कुल सीट: 06
बीजेपी 03
पीडीपी 03

झारखंड, कुल सीट: 14
बीजेपी 13
जेएमएम 01

कर्नाटक, कुल सीट: 28
बीजेपी 17
कांग्रेस 09
जेडी (एस) 02

केरल, कुल सीट: 20
कांग्रेस 08
सीपीएम 05
मुस्लिम लीग 02
निर्दलीय 02
आरएसपी 01
केरल कांग्रेस 01
सीपीआई 01

लक्षद्वीप, कुल सीट: 01
एनसीपी 01

मध्य प्रदेश, कुल सीट: 29
बीजेपी 27
कांग्रेस 02

महाराष्ट्र, कुल सीट: 48
बीजेपी 23
शिवसेना 18
एनसीपी 04
कांग्रेस 02
स्वाभिमानी पक्ष 01

मणिपुर, कुल सीट: 02
कांग्रेस 02

मेघालय, कुल सीट: 02
कांग्रेस 01
एनपीपी 01

मिजोरम, कुल सीट: 01
कांग्रेस 01

नगालैंड, कुल सीट: 01
एनपीपी 01

दिल्ली, कुल सीट: 07
बीजेपी 07

ओडिशा, कुल सीट: 21
बीजेडी 19
बीजेपी 02

पुडुचेरी, कुल सीट: 01
एन.आर. कांग्रेस 01

पंजाब, कुल सीट: 13
आम आदमी पार्टी 04
अकाली दल 04
कांग्रेस 03
बीजेपी 02

राजस्थान, कुल सीट: 25
बीजेपी 25

सिक्किम, कुल सीट: 01
सिक्किम डिमॉक्रेटिक फ्रंट 01

तमिलनाडु, कुल सीट: 39
एआईडीएमके 37
बीजेपी 01
पीएमके 01

त्रिपुरा, कुल सीट: 2
सीपीएम 02

उत्तर प्रदेश, कुल सीट: 80
बीजेपी 71
समाजवादी पार्टी 05
कांग्रेस 02
अपना दल 02

उत्तराखंड, कुल सीट: 05
बीजेपी 05

पश्चिम बंगाल, कुल सीट: 42
तृणमूल कांग्रेस 34
कांग्रेस 04
सीपीएम 02
बीजेपी 02

कुल सीटें 543

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

भारत के कुल 565 रियासतों में से 400 से भी ज्यादा राजपूत रियासते थी

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

इस्लामिक कटटरता से पीड़ितों को नागरिकता देना मानवता का पुण्यकार्य, सीएए के लिए धन्यवाद मोदीजी - अरविन्द सिसोदिया

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग