कोटा महानगर की नगर रचना

 कोटा महानगर की  नगर रचना 

1 गणेश नगर
संतोषी नगर स्थित शिवाजी पार्क से संतोषी नगर चैराहा, केशवपुरा 7 सेक्टर, व्यायामशाला, विश्वकर्मा मंदिर, केशवपुरा सेक्टर 6, राधाकृष्ण मंदिर, शिशु भारती स्कूल की गली, चैथमाता मंदिर, हनुमान मंदिर विस्तार योजना, शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल, तिलक स्कूल, टीवीएस सर्किल होते हुए संतोषी नगर में विसर्जन।

2 विवेकानंद नगर
मारूतिनन्दन हनुमान मंदिर से तलवण्डी प्रथम, तलवण्डी सर्किल, वर्धमान स्टेशनर्स, बरथूनिया के पीछे, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, खण्डेलवाल नर्सिंग होम रोड, इन्द्रविहार, तलवण्डी शिवज्योति स्कूल से मारूतिनन्दन हनुमान मंदिर तक

3 चाणक्य  नगर
तलवण्डी आजाद पार्क से सेक्टर 4, सेक्टर 5, सिटी सेंटर, एलेन कैरियर इन्स्टीट्यूट, जवाहर नगर, गायत्री पार्क, मां भारती स्कूल से आजाद पार्क

4 विश्वकर्मा नगर
राजकीय विद्यालय इन्द्रा विहार से एसएसएफ चैराहा, मेन रोड, गोचर साइकिल की गली, राधाकृष्ण मंदिर, कंसुआ, आदर्श विद्या मंदिर, कंसुआ मेन रोड, कंसुआ चैराहा, डीसीएम रोड सर्किल, मेन रोड, पावर हाऊस चैराहा से इन्द्रा गांधी नगर।

5 प्रताप नगर
सनातन मंदिर दादाबाड़ी, शास्त्री नगर, गुरू गोविंद सिंह पार्क, पंजाबी मैस, छोटा चैराहा,आनंन्द नमकीन की गली, रिद्धि सिद्धि किराना, दादाबाड़ी, हुकुम काका का मकान, मधु शर्मा का मकान, डाॅ. मनीष मेहता क्लिनिक, डिस्पेंसरी, पोस्ट हाऊस, बड़ा चैराहा, खण्डेलवाल मेडिकल की गली से शास्त्री नगर।

6 अम्बेडकर नगर
रामलीला मैदान बीड़ के बालाजी से बालाजी की बाउण्ड्री, यूआईटी काॅलोनी की गली, बालीता मेन रोड, पत्थर मण्डी, बालीता मेन रोड, बालाजी मेन गेट, आदर्श नगर, श्री निकेतन सकूल, हाइवे, बालीता मेन रोड, बालाजी मेन गेट, रामलीला मैदान पर समापन।
7 दीनदयाल नगर
राम तलाई मैदान, राष्ट्रदूत कार्यालय, प्रतिभा विकास, कैथूनीपोल चैराहा, दीनदयाल पार्क, गढ पैलेस, नीलकण्ठ महादेव, अफीम गोदाम, साबरमती पार्क, शिव मंदिर न्यू साबरमती, वेटरनरी हाॅस्पीटल, श्रीराम शाखा रामतलाई।

8 सूरज नगर
सूरज भवन बल्लभबाड़ी, पवन डेयरी, गुरूद्वारा, पुलिस चैकी, गुमानपुरा, मेन रोड, कोटड़ी चैराहा, बल्लभबाड़ी, सूरज भवन

9 गायत्री नगर
बालाजी की बगीची, पेट्रोल पम्प बोरखेड़ा, द्वारकाधीश मंदिर, मेन रोड, गोकुल काॅलोनी, नहर के किनारे, थेकड़ा रोड, सैनी रेस्टोरेंट की गली, पाश्र्वनाथ नगर, नहर, देवली अरब रोड, बालाजी की बगीची।

10 शिवाजी नगर
दरबारी कोठी से सुभाष काॅलोनी, जननायक गली, नन्दाजी की बाड़ी, सुभाष काॅलोनी, मेन रोड, खेरली फाटक, गणेश चैक गली, खेरली फाटक चैराहा, गांव के बीच बालाजी मंदिर, काली माता मंदिर, मंगलाश्रम, आदर्श काॅलोनी मेन रोड, तिलक काॅलोनी, माॅडल टाऊन, दरबारी बगीची।

11 तानाजी नगर
लोको राम मंदिर, देवनारायण मंदिर, काला तालाब, पूनम काॅलोनी, गली नम्बर 1, प्रताप संघ स्थान

12 संभाजी नगर
कृष्णा विद्यालय भदाना, सरकारी स्कूल भदाना, नहर, रिद्धि सिद्धि नगर, सरस्वती काॅलोनी, रोटेदा रोड, चैथमाता मंदिर, रंगपुर रोड, भदाना।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी मानसिकता का प्रमाण

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है

भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी 2024

हम भाग्यशाली हैं कि मोदी जी के कार्यकाल को जीवंत देख रहे हैं - कपिल मिश्रा

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

नेशन फस्ट के भाव से सभी क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं - देवनानी