संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आजाद हूं और आजाद रहूंगा - चंद्रशेखर आज़ाद

चित्र
चंद्रशेखर आज़ाद जी का आज बलिदान दिवस है ! एच०एस०आर०ए० द्वारा किये गये साण्डर्स-वध और दिल्ली एसेम्बली बम काण्ड में फाँसी की सजा पाये तीन अभियुक्तों- भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने अपील करने से साफ मना कर ही दिया था। अन्य सजायाफ्ता अभियुक्तों में से सिर्फ ३ ने ही प्रिवी कौन्सिल में अपील की। ११ फ़रवरी १९३१ को लन्दन की प्रिवी कौन्सिल में अपील की सुनवाई हुई। इन अभियुक्तों की ओर से एडवोकेट प्रिन्ट ने बहस की अनुमति माँगी थी किन्तु उन्हें अनुमति नहीं मिली और बहस सुने बिना ही अपील खारिज कर दी गयी। चन्द्रशेखर आज़ाद ने मृत्यु दण्ड पाये तीनों प्रमुख क्रान्तिकारियों की सजा कम कराने का काफी प्रयास किया। वे उत्तर प्रदेश की हरदोई जेल में जाकर गणेशशंकर विद्यार्थी से मिले। विद्यार्थी से परामर्श कर वे इलाहाबाद गये और २० फरवरी को जवाहरलाल नेहरू से उनके निवास आनन्द भवन में भेंट की। आजाद ने पण्डित नेहरू से यह आग्रह किया कि वे गांधी जी पर लॉर्ड इरविन से इन तीनों की फाँसी को उम्र- कैद में बदलवाने के लिये जोर डालें! अल्फ्रेड पार्क में अपने एक मित्र सुखदेव राज से मन्त्रणा कर ही रहे थे तभी सी०आई०डी० का ए

NamasteTrump : 'नमस्ते ट्रंप'

चित्र
'नमस्ते ट्रंप'   NamasteTrump  US राष्ट्रपति ने किया पाकिस्तान का जिक्र, अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत आने के लिए ट्रंप का आभार जताया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भाषण दिया. ट्रंप ने अपने संबोधन में पाकिस्तान और आतंकवाद का भी जिक्र किया. Edited by: राहुल सिंह, Updated: 24 फ़रवरी, 2020 खास बातें दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में किया गया 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन ट्रंप ने भाषण में किया पाकिस्तान और आतंकवाद का जिक्र अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनका परिवार भी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बेहद गर्मजोशी से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) का स्वागत किया. एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) पहुंचा. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) पहुंचे. दुनिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम में ही 'नमस्ते ट्रंप' (Namaste