शाहिद का झूठ सामने आ गया

शाहिद का झूठ सामने आ गया ,
सानिया की गद्दरी सामने हे ,
पूरे देश को गुमराह किया ,
मिडिया को गुमराह किया ,
दोनोने अपने अपने देश को लज्जित किया,
इतनी आजादी का अर्थ क्या हे ,
क्या यह अपराध नहीं हे ,
कम से कम यह बड़ा न्यूसेंस
कार्यवाही की श्रेणी में आता हे ।
पूरा मिडिया सत्ते की बात बी कह रहा हे ,
तो फिर कार्यवाही क्यों नही हो रही ,
क्या भारतीय पुलिस कोई भी अपराध नही मानती ।
कोई आया कुछ भी कर के चला जाये ,
वह रे हिन्दुस्थान ॥
_ अरविन्द सिसोदिया
राधा किशन मंदिर रोड ,
ward 59 kota (raj)
०९४१४१ ८०१५१


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

मोदीजी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजगति की आर्थिकशक्ति - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

प्रधानमंत्री मोदीजी के आव्हान पर स्वदेशी खरीददारी का संकल्प लें - अरविन्द सिसोदिया