सबसे बडा प्रश्न,सरकार की अयोग्यता !!



- अरविन्द सिसोदिया 
आज सबसे बडा प्रश्न सरकार की अयोग्यता का है। यदि कोई ड्राईवर कार चलाने की योग्यता का वायदा कर नौकरी हांसिल करता है और ड्राइविंग नहीं जानता तो उसे हटाना ही पडता है। केन्द्र सरकार कहती है कि वह भ्रष्टाचार ए मंहगाई नहीं रोक सकती विदेशों में जमा काला धन वापस नहीं ला सकती तो अपनी अयोग्यता के आधार पर स्वंय हट जाना चाहिये। या कोई इस तरह का रास्ता भी होनेा चाहिये कि अयोग्य को हटाया जा सके या उसे वापस बुलाया जा सके।
अन्ना की बात केन्द्र सरकार मानती है उनके साथ पांच मंत्रियों को बिठाती है उनके अन्स चार सहयोगियों के साथ उन्हे भी ड्राफट कमेटी में शामिल करती है। और फिर उन्हे ही जेल में डाल देती है और फिर ठोड देती है। क्या मजाक है। ऐसा ही बाबा रामदेव के साथ किया जाता है चार चार मंत्री उनकी अगुवाई के लिये हवाई अडडे पर पहुचते हैंए उनसे सीधे होटलों में बाम चीत की जाती है। और फिर आधी रात में उन्हे अपराधियों की तरह खदेडा जाता हे। क्या कहीं भी लगता है कि सरकार के पास सही नैतिकतापूर्ण दिमाग है घ् आंध्रप्रदेश में जगन के पिता कांगेेसी मुख्यमत्री थे उनने कोई आय से अधिक सम्पत्ति जमा की थी तो तब कार्यवाही क्यों नहीं हुई घ् अब जगन आपके साथ नहीं है तो आप ने सीबीआई से उस से छापे उस पर डलवाने शिरू कर दिये | सरकारी तंत्र को बदले की भावना  से दुरूउपयोग में इस सरकार ने नई मिसाल कायम की है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

विपक्ष का एजेंडा अवैध घुसपैठियों के नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग को डराना धमकाना - अरविन्द सिसोदिया

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी देश के अधिकारों को विदेशियों के हाथों में सौंपना चाहते हैं - धर्मेंद्र प्रधान

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो