'मोदी से डराकर कांग्रेस हमारा वोट नही ले सकती' - मौलाना अब्दुल वहिद खत्री








 मौलाना मदनी


http://aajtak.intoday.in/story/congress-can-not-get-our-votes-due-to-fear-of-modi--1-744643.html
शरत कुमार [Edited By: अमर कुमार] | जयपुर, 15 अक्टूबर 2013
http://m.aajtak.in/story.jsp?sid=744643&secid=76
आरक्षण को लेकर जयपुर में हुए मुसलमानों के कांफ्रेंस में राजस्थान के जमात-ए- उलेमा-ए-हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस वोट बटोरने के लिए मोदी का डर दिखा रही है.
मौलाना वाहिद खत्री ने कहा कि अगर बीजेपी अल्पसंख्यकों के लिए बदलती है तो मुसलमान अपना रास्ता तय करेगा. इसके बाद जमाते उलेमाए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मदनी ने इसे सही बताया था. इस कांफ्रेस में राजस्थान में गहलोत सरकार को मोदी सरकार से भी बदतर बताया गया. उलेमाओं ने कहा कि कांग्रेस राज में जितने दंगे हुए और मुसलमान मारे गए वो कहीं नही मारे गए.
राजस्थान के जमात-ए-उलेमा-ए हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वहिद खत्री ने कहा कि कोई हमें डराकर हमारा वोट नही ले सकता. कांग्रेस मोदी का डर दिखाकर हमारा वोट नही ले सकती. मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री का उम्मीद्वार बनाया है वो एक व्यक्ति हैं और अगर बीजेपी मुसलमानों के रुख की बात करेगी तो हम सोचेंगे.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

मोदीजी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजगति की आर्थिकशक्ति - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग