पवित्रता संरक्षण अधिनियम बनाया जाये - अरविन्द सिसोदिया pavitrta snrkshan adhiniyam

पवित्रता संरक्षण अधिनियम बनाया जाये - अरविन्द सिसोदिया

हाल ही में दो विवाद देश के सामने आये, एक था फ़िल्म पठान में अश्लील नाच में भगवा रंग के उपयोग का जिसे जानबूझ कर हिंदुत्व को अपमानित करने की शरारत माना गया। दूसरा था श्री सम्मेद शिखरजी पर्वत की पवित्रता से छेड़छाड़ का, यह मामला दोनों मामले सहनशील और शांति प्रिय समाज के विरुद्ध थे। इस तरह की फ़िल्मी प्रवृति और अतिक्रमण कारी प्रवृति सहित भारत की सभ्यता, संस्कृति और समाज की धर्मिक रवन  आध्यात्मिक मान्यताओं के विरुद्ध सुनियोजित षड्यंत्रपूर्ण गतिविधि से निरंतर दृष्टि गोचर होता रहा है।

इसलिए भारतीय संस्कृति धार्मिक एवं आध्यात्मिक पवित्रता संरक्षण अधिनियम बनाया जाना बहुत आवश्यक हो गया है।

केंद्र सरकार को इस तरह का व्यापक अधिनियम बना कर भारतीय संस्कृति की पवित्रता का संरक्षण करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

मोदीजी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजगति की आर्थिकशक्ति - अरविन्द सिसोदिया

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग