पाकिस्तान और पीओके की जनता तो मोदी के साथ है,हुकमरान हार चाहते हैं - अरविन्द सिसोदिया

 


पाकिस्तान और पीओके की जनता तो मोदी के साथ है,हुकमरान हार चाहते हैं - अरविन्द सिसोदिया


यह सच है कि पाकिस्तान के हुकमरान और फौज चाहती है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव हार जायें। वहां से कुछ बयान भी आये हैं जिनमें कांग्रेस ममता और केजरीवाल की जीत की कामना की गई है। यह अपरोक्ष भारत के चुनाव में पाकिस्तान की कट्टरता पशंद ताकतों का भारत में रहने वाले मुस्लिमों को संदेश है।


किन्तु यदि मोदी जी पाकिस्तान और पीओके में चुनाव लडें और अभी हुर्न धंधली की तरह धांधली नहीं हो, पाकिस्तान की जनता की भी पहली पशंद मोदी जी हैं। इसका कारण यह है कि मोदी जी में अपनी जनता को संभालनें की पूरी कूबत है, जो कि पाकिस्तानी नेताओं में नहीं है। 


पीओके में तो अभी जनमत करवालो वे भारत के साथ रहना चाहते है। पाकिस्तान की आवाम भी भारत के साथ रहना चाहती है वह पाकिस्तानी कट्टपंथर से ऊब चुकी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

मोदीजी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजगति की आर्थिकशक्ति - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग