कविता - दगा किसी का सगा नहीं है।


दगा किसी का सगा नहीं है।
किया नहीं तो कर देखो ।।
जिसने जिससे दगा किया है। 
जाकर उसका घर देखो ।।

दगा किया था रावण ने।
जब साधु वेश बनाया था ।।
भिक्षा लेने गया था लेकिन।
सीता जी हर लाया था ।।
लंका नगरी राख बनाई।
जाकर रघुवर को देखो ।।
जिसने जिससे दगा किया है। 
जाकर उसका घर देखो।।

कौरव पांडव जुआ खेलें ।
शकुनि पासे फेंक रहा ।।
दुर्योधन की दगा गिरी को।
नटवर नागर देख रहा ।।
बिना शत्रु के वंश मिटाया।
लीला नटवर की देखो ।।
जिसने जिससे दगा किया है।
जाकर उसका घर देखो।

दगा किसी का सगा नहीं है।
किया नहीं तो कर देखो ।।
जिसने जिससे दगा किया है।
जाकर उसका घर देखो ।।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

मोदीजी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजगति की आर्थिकशक्ति - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग