अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी की तारीफ में लेख लिखा



               ओबामा ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया 'रिफॉर्मर-इन-चीफ'

ibnkhabar.com | Apr 16, 2015

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में लेख लिखा है। लेख में ओबामा ने मोदी की जी खोलकर तारीफ की है और उन्हें भारत का रिफॉर्मर-इन-चीफ करार दिया है। ओबामा ने ये लेख दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट निकालने के मौके पर लिखा है।

ओबामा ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी बचपन में अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए चाय बेचने में पिता का हाथ बंटाया करते थे। आज वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया हैं और एक गरीब किशोर से प्रधानमंत्री बनने तक की उनकी कहानी उभरते भारत के जोश और क्षमताओं को प्रदर्शित करती है।
ओबामा ने लिखा है कि देश को आगे ले जाने के लिए दृढ़संकल्पित मोदी का मकसद गरीबी को कम करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, महिलाओं और लड़कियों का सशक्तिकरण है। भारत की तरह, वो आधुनिकता और परंपरा के समागम हैं। जो योग के लिए समर्पित हैं और भारतीय नागरिकों से ट्विटर के जरिए जुड़ते है व डिजिटल इंडिया का सपना देखते हैं।

ओबामा ने लिखा है कि जब वे वॉशिंगटन आए तो नरेंद्र और मैं डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक पर गए थे। हमने गांधी और किंग की शिक्षाओं को याद किया कि कैसे हमारे देश में पृष्ठभूमि और आस्था की विविधता एक ताकत है जिसकी हमें रक्षा करनी है। भारत में एक अरब से भी ज्यादा भारतीय साथ-साथ रह रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं, ये पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल हो सकता है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

विपक्ष का एजेंडा अवैध घुसपैठियों के नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग को डराना धमकाना - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी देश के अधिकारों को विदेशियों के हाथों में सौंपना चाहते हैं - धर्मेंद्र प्रधान

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'