अग्निपथ का स्वागत अभिनंदन करें

*#अग्निपथ#*

जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, *उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।* 

पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12  = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
              ____________________________
        *4 साल सैलरी*     =    11,72,160 रुपए
          *रिटायरमेंट पर*   =    11,71,000 रुपए
              ____________________________
                  Total     =    *23,43,160 रुपए*

*आप 17 से 21 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए।* 

समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी ;

*17 साल में कहां किसको नौकरी मिल रही है???*

ये सरकार की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। रोजगार के साथ discipline आएगा जो सदा काम आता है।

साथ ही 21 वर्ष की आयु में इतना पैसा नए रोजगार के लिए काफी है, और यदि सार्थक प्रयास किया जाए तो पुनः अन्य कही भी नौकरी आसानी से मिल जाएगी।

इसको मिलिट्री ट्रेनिंग ड्रिल या प्रोग्राम के तौर पर देखा जाना चाहिए जो आपको लाभ देने और discipline सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है।

बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।

उसके बाद 21-22 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तय है।

सोचिए 21 की उम्र में zero से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हजार रुपए कम नहीं है।

 👉 *आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि अपना मुस्तक़बिल सुरक्षित कीजिए।*

जय हिन्द 
🇮🇳 
जय हिन्द की सेना


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

राहुल गांधी देश के अधिकारों को विदेशियों के हाथों में सौंपना चाहते हैं - धर्मेंद्र प्रधान