क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

शिवसेना सरकार के सभी वर्तमान फैसले राष्ट्रवादी कांग्रेस एनसीपी के संस्थापक  शरद पवार लेते हुए देख रहे हैं । यह इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार का असल मुख्यमंत्री शरद पवार ही है और उद्धव ठाकरे प्रतीकात्मक  मुख्यमंत्री जैसे लग रहे हैं । अर्थात बागी शिवसैनिक सही कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में असली सरकार NCP की ही है और शिवसेना के जनप्रतिनिधियों को उन्हें ढोना पढ़ रहा है ।

शरद पंवार एक मंजे हुये नेता हैं और सत्ता के सभी लाभों के जानकार भी हैं। विद्रोह करनें और करानें में महारत भी रखते हैं। उन्होनें स्वयं कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई और उन्होनें ही शिव सेना को तोड़ कर सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया था । 

शिवसेना के विभाजन का सबसे बड़ा लाभ शरद पंवार को ही होना है। क्यों कि कांग्रेस का अब जनविस्तार थम गया है, शिवसेना टूट से शरद पंवार को अपनी पार्टी के जन विस्तार का अवसर मिलेगा एवं उनके सामनें से चुनौती समाप्त होगी । 

इसलिये वे पूरी ताकत लगाए हुए हैं कि शिवसेना में फिर से एकता नहीं हो। विभाजन हो और उनके सामनें से चुनोती समाप्त हो ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

विपक्ष का एजेंडा अवैध घुसपैठियों के नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग को डराना धमकाना - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी देश के अधिकारों को विदेशियों के हाथों में सौंपना चाहते हैं - धर्मेंद्र प्रधान

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'