सबसे खतरनाक आक्रमण तो चीन ने किया है....



-अरविन्द सीसौदिया , कोटा , राजस्थान

चारों तरफ खतरे ही खतरे हैं, कांग्रेस की बेहद कमजोर सरकार और वाम दलों की गैर जिम्मेवारी ने देश के सामने खतरों को ओर बडा दिया है। भ्रष्टाचार आतंकवाद और कालाधन तो देश केा खोखला करही रहा हे। मगर हमारे देश पर वास्तव में सबसे खतरनाक आक्रमण तो चीन ने किया है, वह सीमाओं पर परेशान कर रहा है, पाकिस्तान से मिल कर परेशान कर रहा है और भारत में सस्ते माल की भरमार कर देश के अर्थतंत्र को भी समाप्त कर रहा है। चीन के खतरे को रोकने, उसे चुनौती देनें का सहास, कांग्रेस या वाम दलों में नहीं है। इससे टकराने की हिम्मत सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रभक्त ताकतों में है । जो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भाजपा सहित कुछ विशिष्ट संस्थायें।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

विपक्ष का एजेंडा अवैध घुसपैठियों के नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग को डराना धमकाना - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी देश के अधिकारों को विदेशियों के हाथों में सौंपना चाहते हैं - धर्मेंद्र प्रधान

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'