यूपी : 25 हजार में महिला हुई नीलाम


पुलिस को तुरंत मानव तस्करी में विक्रेता  को गिरफ्तार करना चाहिए 

----------

यूपी : 25 हजार में महिला हुई नीलाम

 Jul 25 2014

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढती बलात्‍कार की घटना के बीच एक सनसनीखेज खबर मिल रही है. खबर है कि यूपी के बुंदेलखंड में एक महिला को नीलाम किया गया है. इस घटना ने यूपी में महिलाओं को स्थिति को उजागर करता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बुंदेलखंड के मंझगांव थाना क्षेत्र में एक महिला को 25 हजार में नीलाम कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि मंझगांव थाना क्षेत्र का गांव जराखर में दलित बस्‍ती का रहने वाला एक युवक ने ओडि़शा से एक महिला को लाया था. युवक ने उस महिला को वहां से खरीद कर लाया था. हद तो उस समय हो गयी कि जब उस युवक ने फिर से उस महिला को बेचने का प्रयास किया. इसके‍ लिए उसने कई लोगों से संपर्क किया. महिला को खरीदने के लिए कई लोग सामने आ गये. इस पर युवक ने महिला को बेचने के लिए नीलामी की घोषणा कर दी.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुरुवार को गांव में पचास लोगों के बीच महिला की बोली लगायी गयी. बताया जा रहा है कि नीलामी में एक दूसरे व्‍यक्ति ने उस महिला को महज 25 हजार में खरीद लिया. इस मामले के बारे जब पुलिस को खबर दी गयी तो,पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

विपक्ष का एजेंडा अवैध घुसपैठियों के नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग को डराना धमकाना - अरविन्द सिसोदिया