कांग्रेस को जनता ने नेता प्रतिपक्ष के लायक नही समझा


कांग्रेस को जनता ने नेता प्रतिपक्ष के लायक नही समझा 

सच यह है की कांग्रेस वे वजह भाजपा को बदनाम कर रही है । नेता प्रतिपक्ष पद तक के लायक तो उन्हें जनता ने नही रखा है ! जनता के सुख दुःख का ध्यान कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए नही रखा ! जब जनता की बारी आई उसने कांग्रेस को सबक सीखा दिया ! पद के बजाये कांग्रेस जनता के हीतों पर ध्यान दे यही उसके लिए अच्छा होगा !
-------------
लोकसभा विपक्ष का नेता: सोनिया गांधी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की.
यूपीए द्वारा लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को विपक्ष के नेता पद का दर्जा देने पर जोर दिये जाने की पृष्ठभूमि में यह मुलाकात हुई है. सोनिया गांधी ने कल लोकसभा में अपनी पार्टी के लिए विपक्ष के नेता पद का दर्जा दिये जाने की पुरजोर वकालत की थी. उन्होंने मंगलवार सुबह अपनी पार्टी के लोकसभा सदस्यों से मुलाकात की.
-------------------

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद दिए जाने की पुरज़ोर वकालत की है.संसद में विपक्ष के नेता के पद पर अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है. लोकसभा में कांग्रेस के 44 सांसद हैं.
उनका कहना था कि कांग्रेस विपक्षी दलों में सबसे बड़ी पार्टी है. संसद में विपक्ष के नेता के पद पर अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है. लोकसभा में कांग्रेस के 44 सांसद हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष का पद पाने के लिए सदस्यों की कुल संख्या के 10 प्रतिशत सदस्य एक पार्टी के पास होने चाहिए.इस हिसाब से विपक्ष के नेता का पद उसी पार्टी के नेता को मिल सकता है जिसके पास कम से कम 55 सांसद हों क्योंकि लोकसभा में सदस्यों की कुल संख्या 543 है.

भाजपा के आरोप

सोनिया गांधी ने बीजेपी के उन आरोपों को ख़ारिज़ किया जिनमें कहा गया था कि 'कांग्रेस इस पद के लिए बेचैन है और पार्टी लोकसभा में अपनी हार मान नहीं पाई है'.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

विपक्ष का एजेंडा अवैध घुसपैठियों के नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग को डराना धमकाना - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी देश के अधिकारों को विदेशियों के हाथों में सौंपना चाहते हैं - धर्मेंद्र प्रधान

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'