कृषि और मध्यम वर्ग को विशेष लाभकारी बजट - अरविन्द सिसोदिया Union Budget 2025
कृषि और मध्यम वर्ग को विशेष लाभकारी बजट - अरविन्द सिसोदिया कोटा 1 फ़रवरी। भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोन्नति प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के प्रथम बजट का स्वागत करते हुये कहा है कि " यह बजट भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पर अग्रसर करने वाला है। इसमें सर्वाधिक ध्यान स्किल और तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के उत्थान का रखा गया है। जो विश्वभर की स्किल आवश्यकताओं की पूर्ति में भारत के योगदान को विशेष अवसर प्रदान करेगा। " सिसोदिया नें कहा कि " मोदी सरकार नें केसीसी की सीमा 3 लाख से बड़ा कर 5 लाख करके, किसान कल्याण के लिये बड़ा कदम उठाया है, जिससे करीब करीब 8 करोड़ किसानों को फायदा होगा। " उन्होनें कहा कि " बजट में यूरिया आपूर्ति के सुधार के विशेष प्रयास सामने आये हैँ, तीन बंद यूरिया संयत्रो को पुनः चालू करने के साथ एक नया यूरिया उत्पादन संयंत्र लगाने की घोषणा, निश्चित ही किसान कल्याण के क्रम में एक बड़ा कदम है। " सिसोदिया नें कहा है कि " बजट में 2 करोड़ ...