आज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को

Today, Prime Minister Narendra Modi will address the Parivartan Sankalp Mahasabha in Jaipur. पृष्ठभूमी - भाजपा ने राजस्थान , मध्यप्रदेश , छतीसगढ में विधानसभा चुनावों के लिए निकाली जानें वाली जन सम्पर्क यात्राओं में इस बार नवाचार करते हुये, मध्यप्रदेश में 5 जन आर्शीवाद यात्रायें, राजस्थान में 4 परिवर्तन संकल्प यात्रायें और छतीसगढ में 2 परिवर्तन यात्रायें निकालीं जा रहीं हैं। जिन्हे किसा बडे चेहरे के बजाये, प्रतिदिन अलग अलग नेताओं के नेतृत्व में निकालते हुए, सम्पूर्ण प्रदेश में जनता के साथ व्यापक जनसम्पर्क किया गया। ये एक साथ 11 जन सम्पर्क यात्रायें चल रहीं थीं। जिनमें से मध्यप्रदेश की पांच जन आर्शीवाद यात्राओं एवं राजस्थान की चार परिवर्तन संकल्प यात्राओं का समापन हो चुका है। इनका पूर्ण समापन महासभाओं के माध्यम से होना है। मध्यप्रदेश के भोपाल में और राजस्थान के जयपुर में 25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश स्तरीय बूथ कार्यकताओं की महासभाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे। इसी तरह से छतीसगढ में 28 सितम्बर को यह महासभा के साथ समापन होगा। प्रधानमंत्री म