गहलोत सरकार में बने सभी बोर्ड, आयोग, टास्क फोर्स और समितियां भंग bhajan lal sarakar

 राजस्थान में नवगठित भाजपा सरकार नें तेजी से काम करना प्रारंभ कर दिया हैं, आज रविवार को उन्होंने गत कांग्रेस सरकार में हुईं करीब 10 हजार राजनैतिक नियुक्तियों को एक लाईन आदेश से समाप्त कर दिया हैं।

राजस्थान प्रदेश की नव गठित भजनलाल शर्मा सरकार ने गहलोत सरकार में बने सभी बोर्ड, आयोग, टास्क फोर्स और समितियां भंग  करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी इस आदेश से करीब 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां रद्द हो गईं हैँ। इन पर अब भाजपा सरकार अपने कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां करेगी।

राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

----------------------

- इससे पहले 15 दिसम्बर 2023 को भाजपा की छोत्तीसगढ़ के  नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने  पिछली सरकार में हुई राजनीतिक नियुक्तियों को रद्द करने के निर्देश दिए थे ।

जीएडी की तरफ से सभी एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव के साथ विशेष सचिव को निर्देश जारी कर कहा गया है कि विगत सालों में जो भी राजनीतिक नियुक्तियां निगम, मंडल, आयोग और सभा समिति में की गयी है, उनकी राजनीतिक नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। हालांकि वैसे पद जिन्हें विधि प्रक्रियाओं के बाद ही हटाया जा सकता है, वो अपने पद पर बने रहेंगे।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान