राजस्थान की भजनलाल शर्मा कैबिनेट
राजस्थान की भजनलाल शर्मा कैबिनेट
राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार का, पहला मंत्रीमण्डल विस्तार शनिवार, 30 दिसंबर 2023 को हुआ। राजस्थान राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । भजनलाल सरकार में कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली है , इनमें 12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री शामिल किये गये हैं।
भजनलाल शर्मा कैबिनेट में 22 मंत्री
कैबिनेट मंत्री :-
किरोड़ी लाल मीणा
गजेंद्र सिंह खींवसर
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
बाबूलाल खराड़ी
मदन दिलावर
जोगाराम पटेल
सुरेश सिंह रावत
अविनाश गहलोत
जोराराम कुमावत
हेमंत मीणा
कन्हैयालाल चौधरी
सुमित गोदारा
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) :-
संजय शर्मा
गौतम कुमार दक
झाबर सिंह खर्रा
सुरेंद्र पाल टीटी
हीरालाल नागर
राज्य मंत्री :-
ओटाराम देवासी
विजय सिंह चौधरी
मंजू बाघमार
केके विश्नोई
जवाहर सिंह बेढ़म
भाजपा ने श्रीकरणपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पाल टीटी को चुनाव से पहले ही मंत्री बना दिया है। क्यों कि कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव स्थगित हो गया था, अब यहां 5 जनवरी को वोटिंग होनी है। कांग्रेस इस सीट पर उम्मीदवार के निधन से उपजी सहानुभूती का लाभ उठा रही है। इसी के काट से रूप में भाजपा ने अपने उम्मीदवार को मतदान से पहले ही मंत्री बना दिया है। संविधान में इस तरह की व्यवस्था है कि मंत्रीपरिषद के सदस्य को नियुक्ति के 6 माह के अन्दर चुनाव जीत कर सदन का सदस्य बनना आवश्यक है। यह पहले भी कई बार होता रहा है कि मुख्यमंत्री या मंत्री के पदभार को ग्रहण करने के बाद चुनाव लडा गया हो। एक बार कांग्रेस नें इसी तरह अर्जुन सिंह को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बना दिया था और बाद में हुए चुनाव में वे चुनाव हार गये थे। चुनाव के दौरान मंत्री मण्डल में लिए जानें का यह पहला मामला है। किन्तु संविधान सम्मत है।
पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने संगठन का लम्बे समय से काम देख रहे , भजनलाल शर्मा को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने 15 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी। अब राजस्थान में 25 सदस्यीय मंत्रीपरिषद हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले ही शेष 5 पदों को भरा जायेगा , इस तरह की पूरी संभावना है।
--------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें