संदेश

Rajasthan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रहित चिंतन के सृजन को प्रोत्साहित करना चाहिए - विनय बाबा (महाप्रभुजी पीठ)

चित्र
  राष्ट्रहित चिंतन के सृजन को प्रोत्साहित करना चाहिए - विनय बाबा (महाप्रभुजी पीठ) कोटा 4 फरवरी। राष्ट्रवादी कवि वीरेंद्र सिंह विद्यार्थी की जयंती के अवसर साहित्यकार सम्मान समारोह, पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के राजभाषा विभाग और श्री हिंदी साहित्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को अलंकरण एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रभुजी पीठ के विनय बाबा, अध्यक्षता डॉ रघुराज सिंह कर्मयोगी,अति विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संरक्षक रामेश्वर शर्मा रामू भैया, प्रमुख वक्ता भगवत सिंह मयंक, राजस्थान सरकार पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया मंचस्थ रहे एवं सफल संचालन मधुर गीतकार प्रेम शास्त्री  नें किया। धन्यवाद ज्ञापन स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह विद्यार्थी के ज्येष्ठ पुत्र संजीव पलवार नें किया। सरस्वती वंदना ज्ञान सिंह गंभीर ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर कहानीकार एवं कोटा रेल मंडल में पदस्थ वरिष्ठ मंडल लेखा अधिकारी राजकुमार प्रजापत और व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर कमलेश कमल शॉल, श्रीफल, पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सारस्वत नागरिक अभ...

कांग्रेस का सदन नहीं चलने देना राजस्थान की जनता का बड़ा नुकसान पहुंचाना - अरविन्द सिसोदिया BJP Kota Division

चित्र
  कांग्रेस का सदन नहीं चलने देना राजस्थान की जनता का बड़ा नुकसान पहुंचाना - अरविन्द सिसोदिया  कोटा 6 अगस्त। भाजपा कोटा संभाग मीडिया संयोजक एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया नें राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के द्वारा लगातार अवरोध उत्पन्न करने की निंदा करते हुए कहा है कि “ यह राजस्थान की जनता के जनहित का बड़ा नुकसान किया जा रहा है।“ उन्होंने कहा कि “ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि का चुनाव जनता अपनी समस्याओं के निवारण के लिए करती है। जनप्रतिनिधि पर पहला अधिकार जनता का है किसी भी तरह के छल कपट का नहीं । जनता की अपेक्षा भी यही होती है कि चुना हुआ जनप्रतिनिधि जनता की और से सदन में पहुँच कर उनकी समस्याओं को, उनकी आवश्यकताओं को रखें , उन पर कार्यवाही करवाये । किन्तु कांग्रेस का आचरण सिर्फ हुल्लड मचाओ और सदन में कार्यवाही ठप करने तक सीमित हो गया है। जो कि लोकतंत्र के लिये घातक है। सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पूरे देश में नकारात्मक राजनीति कर देश की जनता को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। देश के विकास में बाधा बन गई है। जिन सदनों में जनता के कष्टों पर चर्चा होना है, जनता ...

The real culprit of the electricity-water crisis is the previous Gehlot government - Arvind Sisodia

चित्र
The real culprit of the electricity-water crisis is the previous Gehlot government - Arvind Sisodia Kota 29 May. The BJP has held the outgoing Ashok Gehlot government, which was in power for the last five years, responsible for the electricity-water crisis and called it a criminal of the people of Rajasthan. BJP Kota division's BJP media coordinator Arvind Sisodia alleged that if the previous Gehlot government had worked keeping in mind the construction of infrastructure needed by the people of Rajasthan, then today Rajasthan would not have been caught in the crisis of electricity and water. He said that Chief Minister Gehlot, in order to keep the Congress high command happy, kept creating hurdles in the schemes of the Modi government at the Center and kept giving priority to the works of commission. This is why everything became unbalanced. Sisodia said that Modiji wanted to provide tap water to every house, but Gehlot sahab stopped the Jal Jeevan Mission to keep the high command ...

बिजली पानी संकट की असली गुनहगार पूर्ववर्ती गहलोत सरकार - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
  बिजली पानी संकट की असली गुनहगार पूर्ववर्ती गहलोत सरकार - अरविन्द सिसोदिया    कोटा 29 मई। भाजपा ने बिजली- पानी संकट के लिए गत पांच साल सत्ता में रही निवर्तमान अशोक गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और उसे राजस्थान की जनता का अपराधी बताया है।  भाजपा कोटा संभाग के भाजपा मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें आरोप लगाया कि गत गहलोत सरकार नें राजस्थान की जनता की जरूरत की आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को ध्यान में रख कर काम किये होते, तो आज राजस्थान बिजली पानी के संकट में न फंसा होता। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस हाइकमान को खुश रखने के चक़्कर में लगातार केंद्र की मोदीजी  सरकार की योजनाओं में अडंगे दर  अडंगे  लगाता रहे और कमीशनखोरी के कामों को प्राथमिकता देते  रहे। इसी से सब कुछ असंतुलित हुआ। सिसोदिया नें कहा मोदीजी घर - घर नल से पानी पहुँचाना चाहते थे किन्तु जल जीवन मिशन गहलोत साहब नें  हाइकमान को खुश रखने को रोके रहे और भ्रष्टाचार करवाते हुये इसे विफल करवाया। इसी तरह राजस्थान में पेयजल व सिंचाई की स्थिति सुधारने, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना क...

Bhairon Singh Shekhawat : भैरों सिंह शेखावत

चित्र
भैरोंसिंह शेखावत , जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफ़र में , विपक्ष  की राजनीती के प्रमुख धुरी थे... उनकी जयंती पर उन्हें बहुत बहुत नमन और श्रद्धांजलि ...!!! साभार इस लिक के,  अंग्रेजी में सामग्री प्रस्तुत है..... Bhairon Singh Shekhawat  (  भैरों सिंह शेखावत )  (23 October 1923 – 15 May 2010) was the  11th   Vice-President of India . He served in that position from August 2002, when he was elected to a five-year term by the electoral college following the death of Krishan Kant. He served as the  Chief Minister  of  Rajasthan  three times, from 1977 to 1980, 1990 to 1992 and 1993 to 1998. Personal Life... His father was Shri Devi Singh Shekhawat and his mother was Shrimati Banne Kanwar. He was born in the village of  Khachariawas  in the district of  Sikar  in  Rajasthan . He was married to Shrimati Suraj Kanwar and they had a daughter Shrimati Ratan Kanwar. She is married to the senior B.J.P...

भैरोंसिंह शेखावत : राजनीति का चलता फिरता विद्यालय थे

चित्र
राजनीति का चलता फिरता विद्यालय थे स्व. भैरोंसिंह शेखावत 15 मई, 2017 मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत राजनीति का चलता फिरता विद्यालय थे, जिन्होंने अपनी नीतियों और योजनाओं के जरिये आम गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया। स्व. शेखावत ने जन सेवा के लिए राजनीति को एक माध्यम के रूप में चुना। श्रीमती राजे सोमवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित प्रथम स्व. भैरोंसिंह शेखावत स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका आशीर्वाद मिला और मैंने उनसे राजनीति में बहुत कुछ सीखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. भैरोंसिंह ऐसे राजनेता थे जो शत्रु नहीं बनाते थे और उनके मित्र सभी राजनीतिक दलों में थे। उन्होंने हमेशा कतार में सबसे आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति को गणेश माना। वे कहते थे कि सबसे दूर बैठा व्यक्ति हमारी नजर में सबसे पहला व्यक्ति होना चाहिए। श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में स्व. शेखावत ने ’अंत्योदय योजना’ तथा ’काम के बदले अनाज योजना’ लागू क...

हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा जीते थे अकबर हारा था HaldiGhati Yudhh

चित्र
हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा जीते थे अकबर हारा था कांग्रेस और उसके अनेकों मुस्लिम शिक्षा मंत्रियों नें देश का सच्चा इतिहास भारत की युवा पीढ़ी के सामनें आनें ही नहीं दिया। बल्कि मुगल महिमा मंडन किया गया । जिससे कामुक व्याभिचारी अकबर तो महान पढ़ाया और अंतिम सांस तक अकबर से अजेय रहा महाराणा प्रताप को चार लाईनों में समेटा गया।  1- हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल जीते नहीं बल्कि हार थक कर बिना विजय के वापस गये थे।  2- राजपूत पीठ नहीं दिखाता और धोखे से बार नहीं करता, इसलिये बलिदान राजपूतों का ज्यादा हुआ था।  3- हल्दीघाटी क्षैत्र के युद्ध के उपरांत एक वर्ष की अवधी में गांवों के पट्टे बताते हैं कि महाराणा प्रताप ने पटटे जारी किये, इसका अर्थ है कि महाराणा प्रताप का कब्जा हल्दीघाटी और उसके पास लगातार बना रहा। ये पट्टे ताम्रपत्र पर होते थे। जिन पर एकलिंग के दीवान के नाते महाराणा प्रताप के दस्तखत हैं। 4- युद्ध के उपरांत  मुगल सम्राट अकबर नाराज हुआ और हल्दीघाटी युद्ध के देनों सेनापती राजा मानसिंह व आसिफ खां को दरबार में नहीं आने की सजा दी गई। इसे दरबार निकाला कहा जाता है। 5- हल्दीघाटी ...

कांग्रेस, अल्पसंख्यकवाद के नाम पर बहुसंख्यकों को बड़ा नुकसान पहुंचाती रही है - मदन दिलावर bjp rajasthan kota

अल्पसंख्यकवादी कांग्रेस प्रत्याशी को, बहुसंख्यक समाज मतदान के द्वारा सबक सिखाएगा - राकेश जैन देश के इतिहास में पहली बार कांग्रेस का सुप्रीम परिवार , कांग्रेस को ही वोट नहीं दे सकेगा - मुकेश दाधीच कांग्रेस अल्पसंख्यकवाद के नाम पर गरीब और बहुसंख्यकों के हितों को निरंतर बड़ा नुकसान पहुंचाती रही है - मदन दिलावर पेपर लीक मामले की जांच आगे बढ़ रही है, बड़ी मछलियां डोटासरा और गहलोत भी जेल जाएंगे - मदन दिलावर कोटा 23 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के कोटा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओम बिरला के पक्ष में राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच एवं शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा की प्रदेश मंत्री अनुसूईया गोस्वामी, भाजपा के कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया, भाजपा के सोशल मीडिया संभाग संयोजक रजनीश राणा, भाजपा के मीडिया जिला संयोजक श्याम गौड़ और हुकूमत सिंह झाला प्रमुख रूप से मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, यह चुनाव सशक्त भारत...