कांग्रेस, अल्पसंख्यकवाद के नाम पर बहुसंख्यकों को बड़ा नुकसान पहुंचाती रही है - मदन दिलावर bjp rajasthan kota


अल्पसंख्यकवादी कांग्रेस प्रत्याशी को, बहुसंख्यक समाज मतदान के द्वारा सबक सिखाएगा - राकेश जैन

देश के इतिहास में पहली बार कांग्रेस का सुप्रीम परिवार , कांग्रेस को ही वोट नहीं दे सकेगा - मुकेश दाधीच

कांग्रेस अल्पसंख्यकवाद के नाम पर गरीब और बहुसंख्यकों के हितों को निरंतर बड़ा नुकसान पहुंचाती रही है - मदन दिलावर

पेपर लीक मामले की जांच आगे बढ़ रही है, बड़ी मछलियां डोटासरा और गहलोत भी जेल जाएंगे - मदन दिलावर

कोटा 23 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के कोटा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओम बिरला के पक्ष में राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच एवं शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा की प्रदेश मंत्री अनुसूईया गोस्वामी, भाजपा के कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया, भाजपा के सोशल मीडिया संभाग संयोजक रजनीश राणा, भाजपा के मीडिया जिला संयोजक श्याम गौड़ और हुकूमत सिंह झाला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, यह चुनाव सशक्त भारत का चुनाव है, यह चुनाव देश को संभालने वाले तेजश्वी व्यक्तित्व का चुनाव है। पूरा देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है। मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम जी बिरला को भारी बहुमत से विजय बनाकर के मोदी जी को ताकत देनें के लिये लोकसभा में भेजें।

राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का बताया था, जबकि देश के संसाधनों पर पहला हक देश के गरीबों का है। किंतु कांग्रेस के द्वारा गरीबों के जगह मुसलमानों को प्राथमिकता देना उसकी गरीब विरोधी मानसिकता को खुलासा करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया गांधी की देखरेख में सांप्रदायिक हिंसा प्रतिषेध कानून का ड्राफ्ट बनाया गया था, जो कि कांग्रेस के हिंदू विरोधी चेहरे को बड़ी स्पष्टता से उजागर करता प्रमाणिक प्रमाण है, इस कानून में अल्पसंख्यक मुसलमानों के द्वारा अपराध करने पर भी निर्दोष बहुसंख्यक हिंदुओं को कठोर दंड देने का प्रावधान था, जो कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता को प्रमाणित करता है। कांग्रेस नें इस कानून को बनानें में कोई कसर नहीं छोडी, मगर यह कानून नहीं बन सकने से देश बच गया, अन्यथा आज हिन्दू अपने ही देश में गुलाम होता।

दिलावर ने आरोप लगाया कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जो आतंकवादियों को बचाने के लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट खुलवाती है, इस तरह की आतंकवादियों के फेवर वाली पार्टी, बहुसंख्यकों के विरुद्ध तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस पार्टी कभी भी देशभक्त नहीं हो सकती। 

उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के समय पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि क्षेत्रों में गरीब हिंदू वर्ग के एससी-एसटी के लोग गरीबों के कारण, उन्हीं क्षेत्रों में फंसे रह गए थे और तब उनकी संख्या पाकिस्तान में 20 प्रतिशत से भी अधिक थी, किंतु उनके साथ वहां के बहुसंख्यक समाज ने अत्याचार किए हिंसात्मक व्यवहार किया, जबरिया धर्मांतरण, बहन बेटियों के साथ बलात्कार किए वही जबरिया घरों से उठा लिया गया और जिसके कारण अब वहाँ एक - डेढ़ परसेंट ही हिन्दू बचे हैं, उनमें से कुछ लोग जैसे - तैसे जान बचाकर के भारत आ गए, उन्हें भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ने गले लगाया, बराबरी का दर्जा दिया, इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार को हिन्दू,एस सी,एस टी वर्ग धन्यवाद देता हैं किंतु कांग्रेस नें हिंदू विरोधी मानसिकता के चलते सीएए का लगातार विरोध किया, जो कांग्रेस के हिन्दू विरोधी असली चेहरे को बेनक़ाब करता है।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने कोरोना जैसी महामारी को परास्त किया और लाखों लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला है, कोरोना संकट के दौरान मुफ्त इलाज और मुफ्त वैक्सीन भी दो-दो बार लगवाई, इस तरह के लोककल्याणकारी प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने हमारे जान की चिंता की है, जीवन की रक्षा की है। उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाना हमारा कर्तव्य है।

दिलावर ने आव्हान किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोटा- बूंदी से भाजपा के जनहितेषी और यशस्वी प्रत्याशी ओम बिरला को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाएं।

दिलावर ने कहा कि भारत को अल्पसंख्यकवाद के कुचक्कर से बाहर निकलना है, अल्पसंख्यक की परिभाषा भी होनी चाहिए, दुनिया भर में 5-6 प्रतिशत वाले वर्ग को अल्पसंख्यक माना जाता है, हमारे देश में दूसरे क्रम की बहु संख्यक होने के बाद भी मुसलमान अल्पसंख्यक के तमाम लाभ उठाते हैँ। यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा अल्पसंख्यक वाद के नाम पर देश की लूट खत्म होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अगली सरकार समान नागरिक संहिता बनाएगी और देश को चार बीवी और बहुत सारे बच्चे पैदा करने वालों से षड्यंत्र से बचाएगी।

शिक्षा मंत्री दिलावर नें कहा पेपरलीक मामले में छोटी मछलियां फंस चुकी हैँ एस आई टी की जाँच बड़ रही है, बड़ी मछलियां भी बचेंगी नहीं, पेपर बेचने वाले डोटासरा और गहलोत भी जेल जायेंगे।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कांग्रेस के किसी भी बयान के झांसे में आने की जरूरत नहीं है, बाबा साहब अंबेडकर जी को परेशान ही कांग्रेस नें किया है, उन्हें लोकसभा चुनावों में हरवा कर संसद में पहुंचने से रोकने वाली कांग्रेस ही थी। भाजपा की सरकार नें अंबेडकर जी का सम्मान बड़ाया, भारत रत्न दिया है। संविधान की रक्षा ही बीजेपी करती है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने कांग्रेस की दुर्दशा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस का सुपर परिवार कांग्रेस को ही वोट नहीं दे पाएगा। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का सुपर परिवार ही कांग्रेस को वोट नहीं दे पा रहा है तो अन्य लोग भी कांग्रेस को वोट क्यों देंगे।

उन्होंने कहा कि देश हित के लिए, देश की सांस्कृतिक विरासत के हित के लिए, देश की अगली पीड़ियों के भविष्य के हित के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए, कोटा बूँदी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला को भारी बहुमत से विजय बनाएं।

भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी नें अल्पसंख्यक क्षेत्र में जाकर के भाजपा के विरुद्ध 100 प्रतिशत मतदान का आह्वान किया और मोदी जी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगवाये है। यह उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता को बहुत ही स्पष्टता से दर्शाता है, कोटा - बूंदी का बहुसंख्यक समाज इसका जवाब अधिकतम मतदान के द्वारा 26 अप्रैल को देगा। 

शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमजी जी बिरला अत्यंत ही लोकप्रिय जनहितैषी और कल्याणकारी कार्यों में संलग्न जनप्रतिनिधि है, कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के घर-घर में उनकी लोकप्रियता है उनका व्यक्तिगत जुड़ाव है, ऐतिहासिक अंतर से विजय होने जा रहे हैं।

पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा के कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया ने किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूईया गोस्वामी, सोशल मीडिया संभाग संयोजक रजनीश सिंह राणा, जिला मीडिया संयोजक श्याम गौड़ और हुकूमत सिंह झाला भी मौजूद रहे।

भवदीय 
राकेश जैन, 
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष 
जिला कोटा शहर

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752