मेरी ताकत आपका आशीर्वाद - ओम बिरला

कोटा शिक्षा नगरी के साथ-साथ औद्योगिक नगरी भी बनेगा - भजनलाल शर्मा 

एयरपोर्ट की सभी बधाएँ  दूर कर दी, हवाई अड्डा भी बनेगा और हवाई जहाज भी उड़ेंगे - भजन लाल शर्मा 

बिरला जी राजस्थान के गौरव है नए कीर्तिमान से विजय बनाएं - भजनलाल शर्मा 

भाजपा प्रत्याशी बिरला जी के लिए पूरा संसदीय क्षेत्र उमड़ आया - भजनलाल शर्मा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नए रिकार्ड मतों से जीताना है, उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर 370 वोट भाजपा के पक्ष में पहले से अधिक प्लस करें और राजस्थान की सभी 25 सीटों को 5 लाख से अधिक अंतर से विजय बनाएं।

उन्होंने कहा कोटा बूँदी संसदीय क्षेत्र भाग्यवान है जिन्हे लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला जैसे यशस्वी सांसद मिले हैँ जो पूरे राजस्थान के गौरव हैँ। उन्होंने कहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे शीघ्र पूरा होनें जा रहा है, जिससे कोटा शिक्षा नगरी ही नहीं ओद्योगिक नगरी भी बनेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा नें कहा कोटा एयरपोर्ट की सभी बधाएँ हमनें 20 दिन में ही दूर करदीं हैँ, कोटा एयरपोर्ट बनेगा और हवाई जहाज भी उड़ेंगे। उन्होंने कहा मोदीजी और बिरलाजी की सभी गारंटीयों को राजस्थान सरकार पूरा करने की गारंटी देती है।
मेरी ताकत आपका आशीर्वाद - ओम बिरला 
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जो भी हूं वह कार्यकर्ताओं के परिवार के कारण हूँ,मेरी ताकत कार्यकर्ताओं का परिवार है। इस धरती के आशीर्वाद से में आगे बड़ा, मेरी ताकत आपका आशीर्वाद है। 
 
बिरला ने कहा कि हाईवे, रेलवे, रोड, ट्रांसपोर्ट, नहरों के पानी, हर घर पेय जल, विद्युत जैसी बुनियादी समस्याओं के लिए ठोस कार्य किए गए हैँ। उन्होंने कहा कि हर सुख दुख में मैं आपके बीच रहा हूं कोरोना कल की चुनौतियों में आक्सीजन की आपूर्ति में कमी नहीं आने दी, जीवन के हर दर्द को समझा है, जेके लोन में जब बच्चों की डेथ हुई तो हमने गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए सुपोषित मां अभियान चलाया।
उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीती पर प्रहार करते हुए कहा कि एक समय वह सरकार थी जिसमें पवित्र बाबरी मस्जिद कह कर निंदा प्रस्ताव पारित हुआ था, एक वह मोदी सरकार है जो राम मंदिर बनाने का संकल्प लेती है।

 बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश अभूतपूर्व विकास कर रहा है नई-नई नीतियां और नए-नए फैसलों से देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है, सभी क्षेत्रों में नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैँ। मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल अभूतपूर्व होगा।
नामांकन रैली नहीं विजय रैली है -प्रदेश अध्यक्ष जोशी 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह नामांकन रैली नहीं है बल्कि यह विजय रैली है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में गौरवशाली इतिहास लिखने वाले भाजपा के प्रत्याशी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पहले से डबल वोटो से जीतायें। 
 जोशी ने कहा कि एक तरफ राम विरोधी है जिन्हें 26 अप्रैल को सबक सिखाना है। दूसरी तरफ राम मंदिर बनाने वाले, धारा 370 हटाने वाले, देश का मान सम्मान गौरव और सांस्कृतिक स्वाभिमान को स्थापित करने वाली भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार है। जिसे 26 अप्रैल को फिर से भाजपा के पक्ष में मतदान करके संसद में पहुंचना है तीसरीवार भाजपा की मोदी सरकार बनाना है।

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए बहुत बड़े काम हुए हैं, वही भजनलाल सरकार ने 3 महीने के कार्यकाल में अमित छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओम जी बिरला को प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ा कर के जीतायें।

ERCP से सिचाई के क्षेत्र में बड़ा काम होगा
 - ड़ा किरोड़ीलाल मीणा 
राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 25 के 25 कमल खिला करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की झोली में डालना है। उन्होंने कहा कि 60 साल से सिंचाई के लिए आवश्यक सिचाई जल समझौता और परियोजनाओं की मांग चली आ रही थी, किन्तु कांग्रेस सरकार लगातार नजरअंदाज करती रही। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ईआरसीपी MOU और यमुना जल समझौता कर पूरा किया है और प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस सपने को साकार करने के लिए 45000 करोड रुपए भी आबंटित कर दिए हैं। भाजपा सरकार काम करके दिखाने वाली सरकार होती है। उन्होंने भाजपा सांसद प्रत्याशी ओम जी बिरला को अधिकतम वोटो से विजयी बनाकर के संसद में पुनः भेजनें का आव्हान किया।

कोटा - बूँदी से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाव, कोटा में हुईं ऐतिहासिक रैली 

कोटा 3अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला नें बुधवार को कोटा - बूँदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विशाल नामांकन रैली के साथ अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कोटा के सम्मुख प्रस्तुत किया। महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के सामने से प्रारंभ हुईं नामांकन रैली को उम्मेदसिंह स्टेडियम के सामने विशाल पंडाल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,लोकसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरबा, केबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, ऊर्जाराज्य मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी, विधायक कोटा शहर जिला संदीप शर्मा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक रामगोपाल बैरवा, पूर्व जिला अध्यक्ष देहात योगेंद्र नंदवाना अलकू और पूर्व उप महापौर योगेंद्र खींची नें संबोधित किया। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने किया एवं धन्यवाद जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें किया। 

मंच पर विधायक कल्पना देवी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव भारती , शहर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर एवं बूँदी जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, लोकसभा चुनाव संयोजक सुनीता व्यास,पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, पूर्व विधायक रामगोपाल बैरवा, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूईया गोस्वामी, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी एवं लव शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता व गोविन्द शर्मा सहित प्रमुख भाजपा नेताओं नें संबोधित किया। रैली का मार्ग में करीब करीब चार दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ।

रैली में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला एक खुली जीप में उम्मेदसिंह स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट को रवाना हुए उनके साथ जीप में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राज्य मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी एवं पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल रहे, रैली में कोटा बूँदी संसदीय क्षेत्र के कोने - कोने से कार्यकर्ता और नागरिकगण सम्मिलित हुए, जिनमें अभूतपूर्व उत्साह और उमंग हिलोरेँ मार रहा था।

अबकीवार 400 पार, फिर से मोदी सरकार, ओम बिरला जिन्दावाद जिन्दावाद, भाजपा जिन्दावाद के नारों से रैली मार्ग गूँजता रहा। 

जो राम को लाये हैँ हम उनको लाएंगे के गीत पर कार्यकर्ता नाचते थिरकते चल रहे थे।

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752