कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र का हर पन्ना विभाजनकारी - प्रधान मंत्री मोदी bjp rajasthan kota

 


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र की आलोचना की, इसे "झूठ का पुलिंदा" कहा और भारत को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज़ का हर पन्ना इस विभाजनकारी एजेंडे को दर्शाता है। पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी.'

पीएम मोदी ने ये टिप्पणी राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी रैली के दौरान की. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग के विचारों को भारत पर थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया. “मुस्लिम लीग की मुहर वाले इस घोषणापत्र में जो कुछ बचा था, उस पर वामपंथियों ने कब्ज़ा कर लिया है। आज कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने सबकुछ ठेके पर दे दिया है और पूरी पार्टी को आउटसोर्स कर दिया है.''

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की आलोचना तेज कर दी और आरोप लगाया कि पार्टी भ्रष्ट व्यक्तियों को बचाने का प्रयास कर रही है। जहां भी कांग्रेस है, वहां कोई विकास नहीं हो सकता। कांग्रेस ने गरीबों, वंचितों और युवाओं के बारे में कभी नहीं सोचा... ये लोग जनता के पैसे को लूटना अपना पुश्तैनी अधिकार मानते थे। पिछले 10 वर्षों में, मोदी ने इस बीमारी का स्थायी इलाज प्रदान किया है, ”

प्रधानमंत्री ने कहा “कांग्रेस के बारे में केवल यही कहा जा सकता है – ‘एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा’। यह वंशवाद की पार्टी है और उतनी ही भ्रष्ट पार्टी है... मोदी ने उनकी लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है। इसलिए वे दहशत में हैं.''

पीएम मोदी ने "नए भारत" के निर्माण के लिए अपनी पार्टी के समर्पण की पुष्टि की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों द्वारा चुने गए विकल्प आने वाली पीढ़ियों के लिए देश के भविष्य को आकार देंगे।

--------------------

Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public meeting in Ajmer (Rajasthan)

by Shri Narendra Modi - 06-04-2024

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अजमेर, राजस्थान में आयोजित जनसभा में संबोधन के मुख्य बिंदु- 

मतदान से पहले ही विपक्ष हार मान चुका है। राजस्थान के अजमेर में मेरे परिवारजनों का उमड़ा ये हुजूम साफ संकेत है कि हम तीसरी बार भी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।

*****************

देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब उस देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है। 2024 का ये चुनाव, ऐसा ही बड़ा अवसर है।

*****************

कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास नहीं हो सकता। कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना ही कभी वंचितों-शोषितों-युवाओं के बारे में सोचा।

*****************

कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है- एक तो करेला, दूसरे नीम चढ़ा। एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा, उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी।

*****************

जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए, वो तेज रफ्तार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।

*****************

कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। मुस्लिम लीग के समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है।

*****************

नीयत सही, तो नतीजे सही। आज गांव की बेटियां ड्रोन उड़ा रही हैं। आज खेल के मैदान में हमारी बेटियां कमाल कर रही हैं आज इसरो के बड़े प्रोजेक्ट्स को महिलाएं हैंडल कर रही हैं आज दुनिया में महिला पायलट्स का सबसे ज्यादा प्रतिशत भारत में हैं।


*****************

कितने दशकों से हमारे देश में जोड़-तोड़ वाली सरकारें चल रही थीं। गठबंधन की मजबूरियाँ, अपने-अपने स्वार्थ, इस सबमें देश के हित पीछे छूट गए थे।

*****************

कांग्रेस के समय में गाँव-गरीब, किसान मजदूर का जीना मुहाल था। हर दिन अखबारों में या तो घोटालों की खबरें छपती थीं या फिर, आतंकी हमलों की खबरें आती थीं। लेकिन, 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई।

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को राजस्थान के अजमेर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी, अजमेर से उम्मीदवार श्री भागीरथ चौधरी और नागौर से प्रत्याशी श्रीमती ज्योति मिरधा एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे। इस दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में राजस्थान और पूरे देश में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस के कार्यकाल में देश में हुए भ्रष्टाचारों और देश की खस्ता हालत पर टिप्पणी करते हुए इंडी गठबंधन की आलोचना की।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा आने वाले समय में पूरे देश में कमल खिलाने जा रही है। आज देश की जनता भी ‘4 जून 400 पार’ कह रही है। देश के इतिहास में सैकड़ों वर्षों बाद ऐसे विरले मौके आते हैं, जब देश की जनता का एक फैसला देश का भविष्य तय करता है, 2024 का चुनाव यही बड़ा अवसर है। भारत मे वर्षों से जोड़-तोड़ की सरकार चल रही थी, अपने स्वार्थ के चलते विपक्ष ने देश का हित पीछे छोड़ दिया था। कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, मजदूर, महिलाएं सभी की स्थिती अत्यंत खराब हो गई थी, दशकों बाद देश के जागरूक मतदाताओं ने भारत को पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई और 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत समंदर पर बड़े बड़े पुल और पहाड़ों में सुरंगे बनाकर सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार को देखकर विदेशी भी हैरान हो जाते है। राजस्थान में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेस-वे और कॉरिडर बन रहे हैं। भाजपा के शासन में राजस्थान विकास के नए आयामों को स्थापित कर रहा है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास नहीं हो सकता है। कांग्रेस ने न ही कभी गरीब की परवाह की और न ही कभी वंचित, शोषित और युवाओं के बारे में सोचा। कांग्रेस के लिए यह कहावत एकदम सही बैठती है कि एक तो करेला उपर से नीम चढ़ा, एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी। कांग्रेस राज में राजस्थान को लेकर हमेशा पेपर लीक की खबरें आती थी, बेलगाम अपराध की खबरें आती थी, बेटियों और बहनों के साथ अपराध की खबरें आती थी। देश में राजस्थान की चर्चा केवल नकारात्मक कारणों से होने लगी थी, लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है अब पेपर माफियाओं और अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई पर चर्चा हो रही है। राजस्थान में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर ही वर्षों से लटकी ईआरसीपी परियोजना पर सहमति बन गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने बताया कि ईआरसीपी परियोजना से राजस्थान के एक बड़े क्षेत्र में पानी का संकट खत्म होने जा रहा है। जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए वह तेज रफ्तार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ का पुलिंदा जारी किया है। झूठ का यह पुलिंदा कांग्रेस की सच्चाई को बेनकाब करने वाला है। कांग्रेस के घोषणापत्र के पन्ने से देश के टुकड़े करने की महक आ रही है। कांग्रेस के घोषणपत्र में वही सोच पनपती है जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा हुआ हिस्सा था उसमें वामपंथी हावी हो गए हैं और आज कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां बची हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है, जिससे साबित होता है कि कांग्रेस देशहित में काम नहीं कर सकती। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत को पिछली शताब्दी में धकेलने का एजेंडा निहित है। गरीब और वंचितों की तरह ही कांग्रेस ने नारी शक्ति की ओर भी कभी ध्यान नहीं दिया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आजादी के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी देश की करोड़ों बेटियों का जीवन कष्ट में बीता है और उसके लिए सिर्फ कांग्रेस ही जिम्मेदार है। 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को कमल के निशान वाला बटन दबाकर कांग्रेस को सजा देने का समय आ गया है। गरीब माताओं और बहनों को धुएं में खाना पकाना पड़ता था, शौचालय के अभाव में बहनों और बेटियों को अपमानित होना पड़ता था, पानी लाने के लिए कई मील चलकर जाना पड़ता था, गर्भवती महिलाओं को पोशाक और आहार नहीं मिलता था। लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार इन सभी विषयों पर ध्यान भी दे रही है और जनता को सुविधाएं भी पहुंचा रही है। पहले महिलाओं के नाम पर कोई जमीन नहीं होती थी, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई आवास योजना के तहत दिए जाने वाले घर का पंजीकरण महिलाओं के नाम पर किया जा रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 2014 तक देश में महिलाओं की स्थिति अत्यंत खराब थी। रोजगार के अवसर नहीं थे और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिए दरवाजे बंद थे, भाजपा सरकार ने देश में मातृशक्ति का जीवन आसान बनाने के लिए भरपूर प्रयास किये। केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 12 करोड़ शौचालय बनाए। उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किये गए। गरीबों के लिए बनाए गए 4 करोड़ आवास में से अधिकतर महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हुए। कुल 11 करोड़ परिवारों के यहां नल से जल पहुंचाया गया। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को सुनिश्चित करने के लिए उनके बैंक खातों में ₹15 हजार करोड़ डाले गए। 25 करोड़ से अधिक महिलाओं के जन-धन योजना के तहत बैंक खाते खोले गए हैं। मुद्रा योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले ऋण में लगभग 70% लाभार्थी महिलाएं हैं। पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया और 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ मिला है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि राजस्थान वीर माताओं की भूमि है, पहले केवल राजस्थान के बेटे सेना में जा सकते थे, लेकिन मोदी सरकार ने बेटियों के लिए भी सैन्य स्कूल के दरवाजे खोल दिए हैं। केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को प्रसव के बाद 26 हफ्तों का अवकाश दिया जाता है। भाजपा सरकार ने संसद में तीन दशकों से अटका हुआ नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कराकर महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया है। आज दुनिया में महिला पायलट का सबसे अधिक प्रतिशत भारत में है। आज इसरो के बड़े बड़े प्रोजेक्ट महिलाएं संभाल रही हैं। बीते 10 वर्षों में महिला कल्याण के लिए अनेक अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “अभी तो यह ट्रैलर है, अभी तो भारत को बहुत आगे लेकर जाना है।” भारत की जनता का सपना, मोदी का संकल्प है। 2047 तक भारत को विकसित, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत और आत्मनिर्भर बनाना है। यह सब तभी संभव है जब देश की आधी आबादी की भागीदारी का विस्तार होगा और देश की माताओं बहनों और बेटियों को सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। आज देश की नारीशक्ति भी मोदी को जिताने के लिए संकल्पित है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि देश के बड़े-बड़े शाहीपरिवारों के नामदार, देश के कामदार को गालियां देते हैं। विपक्ष मोदी सरकार से इसलिए नाराज है, क्योंकि आज देश का प्रधानमंत्री देश की गरीब जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। कांग्रेसी जनता के पैसे को लूटना अपना खानदानी हक समझते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में लूट की इस बीमारी का इलाज कर दिया है। मोदी ने इनकी लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है, इसलिए ये बौखलाए हुए हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 10 वर्षों में कुल 30 करोड़ से अधिक धनराशि गरीबों के खातों में प्रत्यक्ष रूप से जमा की। परंतु कांग्रेस के शासनकाल के दौरान सरकार द्वारा भेजा जाने वाला पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था। कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का कहना था कि जब दिल्ली से 1 रुपए भेजा जाता था तो केवल 15 पैसे ही जनता तक पहुंचते थे। इसलिए जनता को पहचानना होगा कि वह कौन सा पंजा है जो बीच में पैसे का गबन कर लेता है। एक जांच में यह साबित हुआ है कि कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी लाभार्थी बनाए हुए थे, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ था। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार ने यह खेल बंद कर दिया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने दोहराया कि कांग्रेस के एक सांसद के घर से ₹300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किए गए थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस के नेता दिन हर दिन उन्हें अपशब्द बोलते है और अपमानित करते है लेकिन कांग्रेस को यह बात याद रखनी चाहिए कि कीचड़ जितना उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा। भाजपा का मानना है कि भ्रष्टाचार हटाओ लेकिन कांग्रेस का मानना है भ्रष्टाचारी बचाओ। विपक्ष कितनी भी रैली कर ले लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लड़ाई जारी रहेगी। 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भाजपा सरकार तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। पहले 100 दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा सरकार और भी बड़े फैसले लेने जा रही है। पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्य केवल एक ट्रैलर है अभी आगे बहुत कुछ होना बाकी है। कांग्रेस के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने का विरोध करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि इस साल राम नवमी के दिन प्रभु श्री राम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में सज धज के दर्शन देंगे। अंत में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अजमेर से उम्मीदवार श्री भागीरथ चौधरी और नागौर से प्रत्याशी श्रीमती ज्योति मिरधा को भारी मतों से विजयी बनाएं।

**************************

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752