आरएसएस,नागरिकों में श्रेष्ठतम राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण करता है - सिसोदिया
आरएसएस,नागरिकों में श्रेष्ठतम राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण करता है - सिसोदिया कोटा 11 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविंद सिसोदिया ने कहा है कि " कांग्रेस द्वारा लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की झूठी आलोचना निहित राजनैतिक स्वार्थों से की जाती रही है। इसलिए यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण कि संघ के सत्यनिष्ठ स्वरूप से नई पीढ़ी परिचित हो। " उन्होंने कहा कि " संघ, संगठित, शिक्षित और राष्ट्रभक्त समाज निर्माण के द्वारा "सशक्त भारत" बना रहा है। संघ के स्वयंसेवक अपने अपने क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण की दिशा में उच्चतम उपलब्धियां हांसिल कर रहे हैँ।" सिसोदिया नें कहा है कि "आरएसएस (संघ) द्वारा भारतीय नागरिकों में नैतिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लोकशिक्षण संपादित होते हैँ , जिसके माध्यम से नागरिकों में राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण होता है। जिसकी भारत जैसे सदियों से परतंत्र रहे देश को, स्वाभिमान जागृति हेतु सख्त आवश्यकता है।" उन्होंने कह...