संदेश

BJP लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरएसएस,नागरिकों में श्रेष्ठतम राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण करता है - सिसोदिया

चित्र
आरएसएस,नागरिकों में श्रेष्ठतम राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण करता है - सिसोदिया  कोटा 11 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविंद सिसोदिया ने कहा है कि " कांग्रेस द्वारा लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की झूठी आलोचना निहित राजनैतिक स्वार्थों से की जाती रही है। इसलिए यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण कि संघ के सत्यनिष्ठ स्वरूप से नई पीढ़ी परिचित हो। " उन्होंने कहा कि " संघ, संगठित, शिक्षित और राष्ट्रभक्त समाज निर्माण के द्वारा "सशक्त भारत" बना रहा है। संघ के स्वयंसेवक अपने अपने क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण की दिशा में उच्चतम उपलब्धियां हांसिल कर रहे हैँ।" सिसोदिया नें कहा है कि "आरएसएस (संघ) द्वारा भारतीय नागरिकों में नैतिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लोकशिक्षण संपादित होते हैँ , जिसके माध्यम से नागरिकों में राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण होता है। जिसकी भारत जैसे सदियों से परतंत्र रहे देश को, स्वाभिमान जागृति हेतु सख्त आवश्यकता है।" उन्होंने कह...

स्वतंत्र भारत के सपनों को पूरा करना हमारा लक्ष्य है: पीएम मोदी

चित्र
 स्वतंत्र भारत के सपनों को पूरा करना हमारा लक्ष्य है: पीएम मोदी Our aim is to fulfill the dreams of independent India -PM  Modi   नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ति पर नई दिल्ली में उनके स्टेच्यु निर्माण की घोषणा के साथ होलोग्राम प्रतिमा का शुभारम्भ किया गया। जो कि मूल प्रतिमा के बन कर स्थापित होनें तक रहेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के दिये गये एतिहासिक भाषण को यहां दिया जा रहा है। जिसमें नेताजी से सम्बंधित उदबोधन को प्रथम रखा गया है। तथा अन्य विशिष्ट विषय जो उनके सम्बांधन में आये उन्हे ..2.. पर रखा गया है। स्वतंत्र भारत के सपनों को पूरा करना हमारा लक्ष्य है: पीएम मोदी  January 23, 2022  Link - https://www.narendramodi.in/hi/text-of-prime-minister-narendra-modi-s-unveils-the-hologram-statue-of-netaji-at-india-gate-559613 narendramodi.in पीएम मोदी - इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित मंत्रीपरिषद के मेरे साथी श्री अमित शाह, श्री हरदीप पूरी जी, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, INA के सभी ट्रस्टी, NDMA के सभी सदस्यगण, jury मेम्बर्स, NDRF, कोस्ट गॉर्ड्स और IMD...

भाजपा दिल्ली विधानसभा सरकार बनाएगी - अरविन्द सिसोदिया delhi election

चित्र
Arvind Sisodia: 9414180151 दिल्ली में सब कुछ हिन्दू वोटर के हाथ में, आप की रणनीति हिन्दू वोट ठगने की है - अरविन्द सिसोदिया  आप पार्टी को दिल्ली नगर निगम  में उनका बोर्ड होने से नुकसान हो सकता है। जो पहले भाजपा को होता था। दिल्ली के नगर निगम चुनाव 2022 में 250 वार्डों के चुनाव में 134 आप पार्टी तो भाजपा 106 पर कांग्रेस 9 और 3 अन्य रहे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सभी 7 लोकसभा क्षेत्र भाजपा के पास रहे। इस प्रकार कहा जा सकता है कि भाजपा वापसी कर रही है। अभी तक दिल्ली का वोटर ट्रेंड यह रहा है कि लोकसभा में जो वोटर भाजपा को साथ देता है वही विधानसभा में आप के साथ खड़ा हो जाता है। जिससे जिस तरह का परिणाम लोकसभा में भाजपा का रहता है ठीक उसी तरह का परिणाम विधानसभा में आप पार्टी का रहता है। इसलिए दोनों ही दल एक - एक चुनाव शत प्रतिशत जीतते हैँ। आप पार्टी नें विधानसभा 2015 में 67 सीटें जीती थीं, जबकि उसने 2020 में 62 सीटें जीती और अब 2025 में वह लगातार तीसरीबार जीत की हेड्रिक बनाना चाहती है।  वही भाजपा 2015 में 3 और 2020 में 8 सीटें जीत पाई  है किन्तु इन पांच सालों मे...

अरविन्द सिसोदिया के प्रन्यासी मनोनयन पर अभिनंदन

चित्र
  अरविन्द सिसोदिया के प्रन्यासी मनोनयन पर  नवयुवक मंडल ने अभिनंदन किया  सिसोदिया की नियुक्ति से कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर  कोटा 26 दिसंबर। भीमगन्जमंडी स्थित रंगपुर रोड़ गोविन्द भवन परिसर में " चोपडा फार्म नवयुवक मंडल " के द्वारा गुरुवार को अपराह्नन में भाजपा के वरिष्ठनेता अरविन्द सिसोदिया के राजस्थान सरकार के राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी के रूप में राज्यस्तरीय मनोनयन पर सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कोटा उत्तर नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा रहे एवं संचालन नवयुवक मंडल अध्यक्ष मंगेश कुमावत नें किया। पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि वर्तमान समय में समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती के संस्कारों और नैतिकताओं के संरक्षण की है। इस दिशा में समाज को  सर्वोच्च प्राथमिकता से ध्यान देना होगा। समाज संस्कारित हो यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सिसोदिया नें मनोनयन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन जी दिलावर क...

भाजपा नेता अरविन्द सिसौदिया का भाजपा कार्यालय में किया सम्मान

चित्र
  भाजपा नेता अरविन्द सिसौदिया का भाजपा कार्यालय में किया सम्मान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन द्वारा साफा एव दुप्पट्टा से किया सम्मान कोटा 11 दिसम्बर । भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में साफा एवं दुप्पटा पहना कर सांइटिस्ट आर्यन सिंह तथा भाजपा के वरिष्ठनेता अरविन्द सिसौदिया का सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष जैन ने बताया कि कोटा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसौदिया को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अनुशंसा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर राजस्थान राज्य पाठयपुस्तक मण्डल में शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी नियुक्त किया गया है। जो कि राजस्थान की प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षण के प्रोत्साहन एवं पाठय पुस्तकों के प्रकाशन एवं वितरण की महती भूमिका का निर्वाह करती है। सिसोदिया ने पूर्व में भाजपा के जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष सहित मीडिया के क्षैत्र में अनेकों दायित्वों का निर्वाहन किया है। उन्हे शिक्षा के उन्नयन के क्षैत्र में काम करने का नया अवसर निश्चित ही राष्ट्रवादी विचारधारा को दिशा देने का काम...

महाराष्ट्र में भाजपा मुख्यमंत्री, जनमत चाहता है - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
महाराष्ट्र में भाजपा मुख्यमंत्री, जनमत चाहता है - अरविन्द सिसोदिया महाराष्ट्र में भाजपा 2014 से ही सबसे बड़ी पार्टी है , जनता की प्रथम स्वीकृति अब  भाजपा है । यह एक स्वभाविक प्रक्रिया है जो देश में बड़ी पार्टी होती है वह धीरे धीरे प्रदर्शों में भी बड़ी पार्टी बन जाती है । यही लाभ भाजपा को कई प्रदेशों में मिला है ।  विशेषकर इस चुनाव ने कांग्रेस को पूरी तरह वहां सत्ता के साथ - साथ राजनीति से भी बाहर कर दिया है । अभी 2024 में भाजपा कांग्रेस सीधे 75 सीटों पर आमने सामने थे जिनमें से 62 सीटें भाजपा को वहां की जनता ने दीं हैं । वहीं बेहद मामूली सीटों पर रह गए  शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों का ही राजनीतिक भी समाप्ति की ओर है। कांग्रेस वहां 101 सीटों पर लड़ कर मात्र 16 सीटें जीत पाई है , उद्धव ठाकरे 94 सीटों पर लड़ कर मात्र 20 सीटें जीत पाये हैं  और शरद पंवार 86 सीटों पर लड़ कर मात्र 10 पर जीत पाये हैं । जनता नें कांग्रेस नेतृत्व को एक प्रकार से सजा दी है ।  अर्थात महाराष्ट्र भी अब गुजरात , मध्यप्रदेश की तरह भाजपा का अजेय गढ़ बन गया है । वहां की सत्ता भाजपा को ही स...

हरियाणा के जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाएगी: पीएम मोदी PM Narendr Modi bjp

चित्र
  हरियाणा के जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाएगी: पीएम मोदी October 8, 2024  Quote भाजपा न केवल दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है बल्कि यह सबसे ज्यादा दिलों में भी बसी हुई है: हरियाणा की जीत पर पीएम मोदी Quote कांग्रेस का लक्ष्य लोगों के बीच मतभेद पैदा करके भारत को कमजोर करना है: विपक्ष के एजेंडे पर पीएम मोदी Quote कुछ लोगों ने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर जलेगा, लेकिन यह और खिल गया है: जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम पर पीएम मोदी Quote हरियाणा समृद्ध होगा और जम्मू-कश्मीर फलेगा-फूलेगा: भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी भारत माता की जय! भारत माता की जय! भारत माता की जय! हम सबने सुना है, जहां दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है! साथियों, आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी, शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हैं। हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं। ऐसे पावन दिन, हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विक...

कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन की जिम्मेवारी भी राहुल को लेनी चाहिये - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन की जिम्मेवारी भी राहुल को लेनी चाहिये - अरविन्द सिसोदिया कांग्रेस नें मीडियाई माहौल तो इस तरह का खडा किया था कि हरियाणा में भाजपा को 15 से 20 सीटें भी बमुस्किल मिलें , मगर ग्रासरूट पर कांग्रेस आपस में लड रही थी। सही बात तो यह है कि जमीनी तालमेल के अभाव की यह हार है, कांग्रेस भाजपा से मतप्रतिशत में मामूली पिछड़ी है यानी कि भाजपा का मत प्रतिशत 40 है तो कांग्रेस का 39 है किंतु सीटों के मामलों में वह बुरी तरह पिछड़ गई । वहीं कांग्रेस के महगाई , बेरोजगारी , अग्निवीर , किसान और पहलवान वाले मुद्दों की हवा ही निकल गई ! कहीं कोई प्रभाव ही नहीं था।   सच यह था कि भाजपा का टिकिट वितरण बहुत सटीक रहा, उन्होंने 90 सीटों पर 60 नए चेहरे उतारे थे । लोकसभा में भी भाजपा नें 10 में से पांच सीटें जीतीं ही थीं और विधानसभा की दृष्टि से वह कांग्रेस के बहुत पीछे नहीं थी। इस प्रकार भाजपा लोकसभा चुनावों में भी बराबरी की टक्कर ले रही थी और वहां भाजपा कमजोर नहीं थी । कांग्रेस नें लोकसभा के प्रदर्शन में से भी खोया है जबकि भाजपा नें बढाया है।  भाजपा की हरियाणा चुनाव रणनीति भी सक...

राजस्थान भाजपा नें ऑफलाइन सदस्यता का विकल्प भी दिया - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
भाजपा नें ऑफलाइन सदस्यता का विकल्प भी दिया  - अरविन्द सिसोदिया ऑनलाइन सदस्यता अभियान के जोखिमों का रास्ता ऑफ लाइन सदस्यता ही है - अरविन्द सिसोदिया  भाजपा का सदस्य तो लगभग सभी राष्ट्रहित चिंतक बनना चाहते हैं, किन्तु असली हिचक ऑनलाइन और उसमें भी ओटीपी थी , जिससे नुकसान पहुंचने से आम नागरिक डरता है । यूँ भी सभी सतर्कताएँ कहती हैं कि ओटीपी साझा नहीं करना चाहिए । वह बहुत बड़ी समस्या सदस्यता अभियान में थी , जो अब दूर हो गई है । भाजपा सदस्यता अभियान चालू है , 8 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य भी हांसिल हो जाएगा । किन्तु धीमी गति का कारण नागरिकों का ओटीपी को लेकर सन्देह और ओटीपी जनरेट में आने वाली समस्या अधिक है । भाजपा ने सही तथ्य को पहचान कर ऑफलाइन सदस्यता की पुरानी पद्धति सदस्यता डायरी को जारी करने का सही निर्णय लिया है । इससे  प्रॉपर सदस्यता सम्पन्न हो सकेगी । पहले भी 25 सदस्यों की डायरी लेकर घर घर जाकर पूरे परिवार को सदस्य बनाते ही थे । सही तरीका भी यही था । सीधे मिलना बैठना बातचीत करना आदि होता था ।  ऑनलाइन मिसकॉल तक तो ठीक था , मगर ओटीपी आना फिर फार्म ऑनलाइन भरन...

मेमू यात्री ट्रेनों के कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाएं - अरविन्द सिसोदिया indian railway

चित्र
आमजन की लोकप्रिय मेमू यात्री ट्रेनों के कोचों में  मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएं - अरविन्द सिसोदिया 5 अक्टूबर , कोटा । भाजपा कोटा संभाग के मीडिया संयोजक एवं  पूर्व जिला महामंत्री भाजपा  अरविन्द सिसोदिया नें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव , महाप्रबन्धक , पश्चिम मध्य रेलवे , जबलपुर एवं डी आर एम कोटा को ईमेल भेज कर , मण्डल की मेमू ट्रेनों के कोचों में मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट लगवाए जानें की मांग की है । सिसोदिया ने मांग पत्र में लिखा है  कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी देश के प्रत्येक नागरिक तक आधुनिक तकनीकी को पहुंचाकर उनके जीवन को सुविधाओं से परिपूर्ण कर रहे हैं , किन्तु मेमू ट्रेन के कोचों में मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट नहीं होना आश्चर्य  का विषय बनता है । उन्होंने लिखा है कि पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल में कोटा - बीना के मध्य चलने वाली मेमू यात्री ट्रेन में तमाम आधुनिकतम सुविधाओं के बावजूद मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट का अभाव है , जबकी इन कोचों में पंखे हैं , लाइट है , एनाउंसमेंट है , खड़े रहने पर पकड़े रहने के बेल्ट हैं  , अच्छी बेंचें बै...

राहुल गांधी के लोकतंत्र विरोधी साम्यवादी मंसूबे उजागर - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के लोकतंत्र विरोधी साम्यवादी मंसूबे उजागर - अरविन्द सिसोदिया Loktantra Virodhi Rahul राहुल गांधी के जन्म से बहुत पहले , परतन्त्र भारत में तब के बड़े नेता मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू तब के रूस की यात्रा पर जाते थे , कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यक्रमों में सम्मिलित होते थे । जब देश स्वतन्त्र हुआ तब हिंदी चीनी भाई भाई के नारे भी खूब सुनाई दिये। जो तिब्बत तब विदेशी मामलों में ब्रिटीश भारत के पास था और स्वतंत्र भारत के साथ रहना चाहता था । उसे नेहरूजी नें चीन की झोली में डाल दिया । नेहरूजी तब सैन्य गुटों में भी रूस के गुट में रहे और पाकिस्तान अमेरिकी गुट का फायदा उठाता रहा । अर्थात नेहरू परिवार का साम्यवादी प्रेम कई पीढ़ियों का है । जब कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया गांधी थीं और देश में कांग्रेस की मनमोहनसिंह सरकार थी तब सोनिया गांधी , राहुल गांधी और मनमोहनसिंह नें चीन यात्रा की और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ MoU किया । जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर अभी भी मिल जाती हैं । हाल ही में राहुल गांधी अपने गुरु सेम पित्रोदा के साथ अमेरिका में यात्रा पर हैं और वहां से उनका चीन प्रेम ...