अरविन्द सिसोदिया के प्रन्यासी मनोनयन पर अभिनंदन

 




अरविन्द सिसोदिया के प्रन्यासी मनोनयन पर  नवयुवक मंडल ने अभिनंदन किया 

सिसोदिया की नियुक्ति से कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर 

कोटा 26 दिसंबर। भीमगन्जमंडी स्थित रंगपुर रोड़ गोविन्द भवन परिसर में " चोपडा फार्म नवयुवक मंडल " के द्वारा गुरुवार को अपराह्नन में भाजपा के वरिष्ठनेता अरविन्द सिसोदिया के राजस्थान सरकार के राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी के रूप में राज्यस्तरीय मनोनयन पर सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कोटा उत्तर नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा रहे एवं संचालन नवयुवक मंडल अध्यक्ष मंगेश कुमावत नें किया।

पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि वर्तमान समय में समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती के संस्कारों और नैतिकताओं के संरक्षण की है। इस दिशा में समाज को  सर्वोच्च प्राथमिकता से ध्यान देना होगा। समाज संस्कारित हो यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सिसोदिया नें मनोनयन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन जी दिलावर का आभार ज्ञापित किया।

मुख्य अतिथि कोटा उत्तर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता लव शर्मा नें कहा कि " अरविन्द जी सिसोदिया की नियुक्ति कार्यकर्ताओं के परिश्रम का सम्मान है। उनके मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक स्तर पर सकारात्मक संदेश गया है।"

शर्मा ने कहा कि " राजनीति में रहते हुये समाज सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनें की सीख, कोटा से सांसद एवं लोकसभा में लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला की प्रेरणा है। माननीय ओम जी बिरला के नेतृत्व में समाजसेवा के अनेकानेक अभियान चल रहे हैँ, उनमें हम सभी को अधिकतम रूचि लेकर जरूरतमंदों को लाभान्वित करवाना चाहिए।"

कार्यक्रम संयोजक एवं चोपड़ा फार्म नवयुवक मंडल अध्यक्ष मंगेश कुमावत नें बताया कि भाजपानेता अरविन्द सिसोदिया पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैँ उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पार्टी और समाज की सेवा में लगा दिया। उन्हें नई जिम्मेवारी मिलने से कोटा का सम्मान संपूर्ण राजस्थान में बड़ा है और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हुआ है।

समाजसेविका रुचि जौहरी नें कहा कि सिसोदिया जी कि नियुक्ति से भाजपा परिवार सहित समाज के सभी वर्गों में हर्ष का वातावरण बना हुआ है।

प्रवीण अग्रवाल पोची ने कहा कि सिसोदियाजी के राज्यस्तरीय प्रन्यासी बनाये जाने से विशेषकर कोटा जंक्शन क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास व्याप्त है।

समाजसेवी रणछोड़ अग्रवाल नें कहा कि  सिसोदियाजी कि नियुक्ति कार्यकर्ताओं के परिश्रम का पार्टी द्वारा दिया गया स्वागत योग्य सम्मान है।

अभिनंदन कार्यक्रम में प्रवीण अग्रवाल पोची, रूचि जौहरी, रणछोड़ अग्रवाल, महेंद्र कुमार गामा, आशीष दीक्षित, राजा खंगार, विशाल सोलंकी, कीर्ति टंडन, मीरा साहू, आशिक गोयर, उमेश डंड़ोरिया, कौशल शर्मा, अनूप झावा, पुरुषोत्तम दाधीच, सुमित शर्मा, अज्जू भैया, भरत शर्मा, उत्कर्ष सिंह, हर्ष वर्मा, गौरव अग्रवाल, वीरेंद्र चौहान, रोहित चंदू, विशु, जया टंडन, सुधा सिंह, मीनू मिश्रा, राजेंद्र यादव, नेहा हाडा, रूबी, कोयल, प्रेम गुप्ता, चेता सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

भवदीय
मंगेश कुमावत 
9571960603

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे

संतों का आव्हान " हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा में हर घर से हिन्दू पहुंचे " Hindu Nav Varsh 2082

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हिंदू ही सृष्टि, गणित और कालगणना के प्रथम ज्ञाता हैं...Hindu calendar science

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।