संदेश

प्रन्यासी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अरविन्द सिसोदिया के प्रन्यासी मनोनयन पर अभिनंदन

चित्र
  अरविन्द सिसोदिया के प्रन्यासी मनोनयन पर  नवयुवक मंडल ने अभिनंदन किया  सिसोदिया की नियुक्ति से कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर  कोटा 26 दिसंबर। भीमगन्जमंडी स्थित रंगपुर रोड़ गोविन्द भवन परिसर में " चोपडा फार्म नवयुवक मंडल " के द्वारा गुरुवार को अपराह्नन में भाजपा के वरिष्ठनेता अरविन्द सिसोदिया के राजस्थान सरकार के राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी के रूप में राज्यस्तरीय मनोनयन पर सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कोटा उत्तर नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा रहे एवं संचालन नवयुवक मंडल अध्यक्ष मंगेश कुमावत नें किया। पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि वर्तमान समय में समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती के संस्कारों और नैतिकताओं के संरक्षण की है। इस दिशा में समाज को  सर्वोच्च प्राथमिकता से ध्यान देना होगा। समाज संस्कारित हो यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सिसोदिया नें मनोनयन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन जी दिलावर क...