कविता, शीर्षक - डटे हुये हैँ मोदीजी

कविता 
शीर्षक - डटे हुये हैँ मोदीजी 
- अरविन्द सिसोदिया 

डटे हुये हैँ मोदीजी, देश उनके साथ खड़ा ,
अन्याय नहीं सहेंगे,यह अमरीका को जबाब दिया ।
डटे हुये हैँ मोदीजी, देश उनके साथ खड़ा !

======1=====

सत्य की मशाल लिए, बढ़ते कदम थमेंगे नहीं,
भारत की आवाज़ लिए, दुनिया में हम दबेंगे नहीं,
विश्व मंच पर भारत को, गर्व से ऊँचा उठानें हैँ ,
सागर से हिमालय तक, बस एक ही हुंकार हुआ ,
अन्याय नहीं सहेंगे, यह अमरीका को जबाब दिया।

=======2======

अमरीका हो या कोई, भारत की निर्भयनीति साफ है,
हम वीर भूमि की संतानें , घास की रोटी खाएंगे,
मातृभूमि के संकट को, अपनी स्वदेशी से हराएंगे,
मोदीजी तुम एक नहीं, पूरे देशनें साथ का संकल्प लिया,
अन्याय नहीं सहेंगे, यह अमरीका को जबाब दिया ।

=======3=====

अडिग रहो मोदीजी, यह जन विश्वास की सोगंध है,
जनता का विश्वास ही, लोकतंत्र का मंत्र है।
भारत की तकदीर हम , भारतवासी लिखेंगे,
इसी राष्ट्रनीति से, जन जन नें वचन लिया,
अन्याय नहीं सहेंगे, यह अमरीका को जबाब दिया ।

====== समाप्त =====

नोट - ये लेखक के मौलिक रचना हैँ।
अरविन्द सिसोदिया 

भवदीय,
अरविन्द सिसोदिया
राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल, शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी, जयपुर।
प्रदेश सह-संयोजक, प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग
भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान
मोबाइल - 9414180151

पता - 
बेकरी के सामने, राधाकृष्ण मंदिर रोड़, 
डडवाड़ा, कोटा जं 2, पिनकोड - 324002

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणात्मक विचार

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे