भारत में ही बनी वस्तुओं का अधिकतम उपयोग करें - पंकज गोयल btsm kota


भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय मासिक तरंग बैठक सम्पन्न 

भारत में ही बनी वस्तुओं का अधिकतम उपयोग करें - पंकज गोयल 

नई दिल्ली / कोटा 6 सितंबर। भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय मासिक तरंग बैठक शुक्रवार रात्री में ऑनलाइन सम्पन्न हुई, जिसके मुखवक्ता मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज गोयल रहे। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र कामदार नें किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रामकिशोर पसारी ने किया। कोटा से बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अरविन्द कौशल एवं प्रांतीय महामंत्री अरविन्द सिसोदिया सहित प्रांतीय एवं जिलों की कार्यकारणीयों के कार्यकर्ताओं नें भाग लिया।

सिसोदिया नें बताया कि बैठक के मुख्यवक्ता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज गोयल नें आव्हान किया कि "प्रधानमंत्री मोदीजी का स्वदेशी वस्तुओं के ही उपयोग करने का आग्रह तर्क संगत और राष्ट्रहित के लिये महत्वपूर्ण है, इसका सभी देशवासियों को पालन करना चाहिए। हमें अमेरिका,चीन सहित विदेशी वस्तुओं के क्रय से बचना चाहिए, यह राष्ट्रीय आवश्यकता है। ट्रेरीफ संकट से मुकाबला करने के लिये जरूरी है। " उन्होंने कहा कि " संगठन का प्रत्येक व्यक्ती कम से कम 12 नये लोगों को प्रति वर्ष मंच से जोड़ें और समाज के विविध क्षेत्रों में संगठन की गतिविधियों को पहुँचायें ।"

गोयल नें कहा कि " प्रधानमंत्री मोदीजी के प्रयासों से ही हमारी कैलाश मानसरोवर यात्रा पुनः प्रारंभ हो गईं है, इसके लिये मंच उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता है।"

उन्होंने कहा " मंच का मानना है कि देश की आंतरिक मजबूती और आर्थिक आत्मनिर्भरता ही राष्ट्रहित हेतु सर्वोपरी है और मंच के कार्यकर्ता इस हेतु कृत संकल्पित हैँ।" उन्होंने कहा " विश्व में विभिन्न देशों के अपने - अपने हित होते हैँ और प्राथमिकतायें बदलती रहती हैँ। इसलिए देश की आंतरिक आत्मनिर्भरता ही सबसे महत्वपूर्ण है, इस हेतु प्रयत्न सभी देशवासियों को करने चाहिए। "

गोयल नें आग्रह किया कि " 20 अक्टूबर 1962 में चीन नें भारत पर आक्रमण किया था मंच इस स्मृति को "काला दिवस" के रूप में मनाता है और 14 नवंबर 1962 में ही भारत की संसद नें चीन से आख़री इंच तक़ भारतीय भू भाग वापस प्राप्ती का संकल्प पारित किया था, इनका स्मरण करवाने हेतु प्रतिवर्ष "संकल्प स्मरण दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इन दोनों दिवसो की जानकारी मंच के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर सांसदों, जनप्रतिनिधियों और आम जन के बीच साझा करना और संकल्प को साकार करने की निरंतरता रखने के प्रयास होते है। इसमें मंच के कार्यकर्ता सक्रिय भागेदारी निभाएंगे ।"

बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने अरुणाचल प्रदेश में तिब्बत बॉर्डर तक़ जानें वाली तवांग यात्रा हेतु 12 - 12 तीर्थ यात्रियों का समूह बनाए जानें का आग्रह किया।

राष्ट्रीय महामंत्री कपिल त्यागी द्वारा चौदहवीं तवांग यात्रा के पंजीयन प्रारंभ होनें की जानकारी दी गईं व पंजीयन प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया ।

राष्ट्रीय महिला विभाग अध्यक्षा श्वेता सैनी द्वारा महिलावर्ग के करनीय कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। वहीं राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख जगदंबा सिंह ने प्रचार के महत्व को समझाया और कहा कि सभी स्तर पर प्रचार प्रमुख और दो सह प्रचार प्रमुख की नियुक्ति करनी चाहिए और मंच के विचार का प्रचार अधिकतम करना चाहिए।

राष्ट्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सचिन तिवारी ने बताया कि प्रबुद्ध प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान, कॉलेज में संयोजक की नियुक्त करने की संरचना पर बल दिया।

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
प्रांतीय महामंत्री 
भारत तिब्बत सहयोग मंच, चित्तौड़ प्रान्त, राजस्थान क्षेत्र 
मोबाईल - 9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणात्मक विचार

कविता, शीर्षक - डटे हुये हैँ मोदीजी

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे