ट्रूड़ो भारत में आराजकता फैलाने के षड्यंत्र बंद करें - अरविन्द सिसोदिया Khalistan to Canada
India Canada Tension भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूड़ो के झूठे बयानों क़ी पोल खुलने के बाद कनाडा सरकार दबाव में आ गईं है। उसने एक्शन लेना प्रारंभ कर दिया है , कोलंबिया से खालिस्तानियों के बैनर पोस्टर हटाए जाएंगे। कनाडा सरकार ने खालिस्तानियों के बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए हैं। ------- ट्रूड़ो भारत में आराजकता फैलाने के षड्यंत्र बंद करें - अरविन्द सिसोदिया कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड़ो, कनाडाई सिख पार्टी के कुछ खालिस्तान समर्थक सांसदों के समर्थन से अपनी सरकार चला रहे हैं और शीघ्र ही वहाँ की संसद के अगले चुनाव भी होनें हैं। इसलिए वे भारत की मोदी सरकार पर अनर्गल आरोप लगा कर, अपना वोट बैंक साधना चाहते हैं। किन्तु उन्हें अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए भारत में आराजकता उत्पन्न करंनें की अनुमति नहीं दी जा सकती। उनकी पार्टी की लोकप्रियता पिछले चुनावों में भी कम हुई थी और सिख पार्टी के समर्थन से उनकी सरकार बची । अब वे उनके टूलकिट के आधार पर/ एजेंडे के आधार पर, वोट बैंक के लिए झूठे बयान दे रहे हैं। उनकी सरकार सत्य से, वास्तविकता से आँख मूँद कर षड्