अशोक गहलोत को चुनौती है कि वह एक बार राहुल गांधी को अयोध्या में रामलाल के दर्शन को लेकर जाएँ - हिमंता बिस्वा सरमा sanatan to cm visva
* कोरोनाकाल में गहलोत जी ने फूड पेैकेट क्यों नहीं बांटे, चुनाव का इंतजार क्यों कर रहे थे
* राजस्थान में पेट्रोल, डीजल, बिजली सभी असम राज्य से महंगा क्यों- हिमंता
* सनातनी वोट मशीन में बटन दबाकर, सनातन अपमान का जवाब देगें
"अशोक गहलोत को चुनौती है कि वह एक बार राहुल गांधी को अयोध्या में रामलाल के दर्शन को लेकर जाएँ "
- हिमंता बिस्वा सरमा
कोटा 21 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा दो का समापन कोटा में आम सभा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने संबोधित किया।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन में कहा कि अभी चुनाव आने वाले हैं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी को मंदिर मंदिर ले जाएंगे, चुनाव के बाद यह मंदिर को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये मंदिर भी नफा नुकसान देखकर जाते , इसमें जाना है इसमें नहीं जाना।
मुख्यमंत्री बिस्वा नें कहा कि मैं अशोक गहलोत को चुनौती देता हूं कि वे राहुल बाबा को अयोध्या में श्री राम लाल के दर्शन करवाने ले कर जाएँ। उन्होंने कहां कि कांग्रेस का कोई सीएम, बड़ा नेता, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने नहीं जाता। क्यों की वहाँ जाते ही बाबर याद आजाता है। मैं चुनौती देकर कहता हूं कि अशोक गहलोत, राहुल गांधी को लेकर रामलाल के दर्शन करवा के दिखाएँ, वे यह नहीं कर पाएंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा राजस्थान हिंदू था राजस्थान हिंदू है और राजस्थान अनंतकाल तक हिंदू ही रहेगा। उन्होंने कहा कि यह हिंदूओं की पितृ भूमि है, मातृभूमि है, हिंदू यहां फला फूला और विकसित हुआ है और अब हिंदू नहीं रुकेगा,हिंदू ही विश्व गुरु बनेगा।
इंडिया गठबंधन के नेता सनातन की तुलना मलेरिया, एड्स से करते है। देश की बहुत बडी आबादी सनातन धर्म को मानने वाले का अपमान करके ये वोट चाहते है। सनातनी वोट मशीन में बटन दबाकर इसका जवाब देंगें।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बदलने का आव्हान करते हुए कहा अशोक गहलोत बहुत लम्बे समय से राजनीति में हैं उन्हें अपने कृतित्व के बल पर चुनाव में जाना चाहिए था, किन्तु वे प्रलोभन की राजनीति से साबित कर रहे हैँ की उन्होंने जनता के लिए कभी कुछ नहीं किया।
उन्होंने गहलोत सरकार को महंगी बिजली, महंगे डीजल पेट्रोल पर घेरा, वहीं उन्होंने कहा मुफत खोरी में भी बड़ा भारी भ्रष्टाचार है। उन्होंने नौकरी देनें में व पेपरलीक के मामले में भी असम से तुलना करवाते हुए गहलोत सरकार को पूरी तरह फैल बताया।
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहां कि राजस्थान में पेट्रोल , असम से 10 रूपये ज्यादा हैं, डिजल 3 रूपयें ज्यादा है। राजस्थान में बिजली का दाम भी असम राज्य से ज्यादा है।
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहां कि चुनाव से 3 महिने पहिले फूड पैकेट बांटना, फ्री मोबाईल की स्कीम लाना गलत है। अगर आपको जनता का भला करना ही था तो पांच साल तक किसका इंतजार करते रहे। कोरोना काल में आमजन सरकार की तरफ देख रही थी उस समय फूड पैकेट क्यों नहीं बांटे। अब चुनाव नजदीक है, इसलिये ये सब याद आ रहा है।
कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसी समय से गरिबों को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेंहू देना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव का इंतजार नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी चुनाव का इंतजार नहीं करती ।
राजस्थान में चुनाव के समय दस तक गिनती गिनने तक कर्जामाफी का वायदा किया था। अभी तक पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री का सपना देखने वाला नेता इतना बडा झूठ बोलता है। क्या मुंह लेकर राहुल गांधी विरों की भूमी राजस्थान की धरती पर पैर रखेंगें। राहुल गांधी को गंगा में डूबकी लगाकर गंगा माता से अपने झूठ के लिये माफी मांगनी चाहिये। उसके बाद ही वीरों की भूमी राजस्थान की धरती पर पैर रखना चाहिये।
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहां कि असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सरकार बनते ही माता बहिनों के खाते में 1250 रूपयें जमा कराना शुरू कर दिया और संभव हो पाया तो चुनाव तक इसे तीन हजार तक करने का प्रयास किया जायेगा।
असम में एक लाख युवाओं को नौकरी दी गयी। राजस्थान असम से चार गुना बडा हैं , राजस्थान में कम से कम पांच लाख युवाओं को नौकरी देना चाहिये था।
असम कोई पेपरलीक नहीं हुआ, कोई भी कोर्ट में नहीं गया। पर अफसोस हैं कि राजस्थान में अशोक गहलोत जी के राज में अनेकों बार पेैपर लीक हुए ।
राजस्थान में अशोक गहलोत जी के राज में उदयपुर में बेगुनाह कन्हैया लाल ही निर्मम हत्या हो जाती है। अगर ये घटना असम में हुई होती तो न्याय हो चुका होता।
मुख्य अतिथि सरमा का कोटा की और से भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी के नेतृत्व में केसरिया साफा पहना कर तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया व जिला अध्यक्ष सोनी के स्वागत संबोधन के साथ सभा को प्रारंभ किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी नें लहसुन के मुद्दे सहित किसानों के मामले में गहलोत सरकार को विफल बताया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा नें परिवर्तन यात्रा की भारी सफलता मिलने का दावा किया.
प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर नें यात्रा को हाड़ौती में भारी सफल बताते हुए अगली भाजपा सरकार बननें का दावा किया और यात्रा के संयोजक चुन्नीलाल गरासिया नें यात्रा को सफल बनानें में जनता के समर्थन और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें