क्या कांग्रेस विधायक लक्ष्मणसिंह के प्रश्न का जबाव दे पायेंगे, केजरीवाल ?

 


         क्या कांग्रेस विधायक लक्ष्मणसिंह के प्रश्न का जबाव दे पायेंगे, केजरीवाल ? 

Will Kejriwal be able to answer the question of Congress MLA Laxman Singh?


कांग्रेस से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे,राघोगढ़ के राजा साहब दिग्विजय सिंह के सगे छोटे भाई , वर्तमान में विधायक चाचौडा एवं पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह खीची नें। 

Former Chief Minister of Madhya Pradesh from Congress, Raja Saheb of Raghogarh, younger brother of Digvijay Singh, currently MLA Chachauda and former MP Laxman Singh Khichi.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं सांसद राघव चढडा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के विवाह समारोह पर खर्च हो रहे करोड़ों रूपयों को कालाधन करार देते हुए, प्रश्न उठाया है, और आप पार्टी के सर्वेसर्वा अरविन्द केजरीवाल से जबाव भी चाहा है। 

Aam Aadmi Party spokesperson and MP Raghav Chadha has raised questions on the crores of rupees being spent on the wedding ceremony of actress Parineeti Chopra, terming them as black money, and has also sought answers from AAP party leader Arvind Kejriwal.

यूं भी बडी ईमानदारी का ढोल बजानें वाले, सादगी के गुणगान करने वाले केजरीवाल खुद अपने निवास की मरम्मत राशि और पर्दों पर लाखों रूपये खर्च को लेकर घिरे हुए है।  वे कभी लिस्ट बना कर कई पार्टियों के नेताओं को भ्रष्ट करार देते रहे हैं. तो केजरीवाल से जबाव बनता भी है और उत्तर भी आना चाहिये। 

Even though Kejriwal, who beats the drum of honesty and praises simplicity, is himself surrounded by the amount of repair money of his residence and expenditure of lakhs of rupees on curtains. He has been making lists of leaders of many parties and declaring them corrupt. So a reply is warranted and a reply should also come from Kejriwal.

चाचौड़ा में कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान विधायक चाचौडा एवं पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह खीची नें  कहा है कि “ इस शादी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंनें जा रहा है यह कालाधन कहां से आ रहा है, केजरीवाल बताएं।” विधायक सिंह ने कहा “ राजस्थान के उदयपुर के सबसे मंहगे होटल में राघव और परिणीति शादी कर रहे हैं, वहां के एक कमरे का किराया 30 से 40 हजार रुपए प्रतिदिन है। आम आदमी पार्टी के पास इतना पैसा कहां से आया । अरविंद केजरीवाल भी शादी अटेंड करेंगे । उन्हें जवाब देना चाहिए।”

During a meeting of workers in Chachauda, MLA Chachauda and former MP Laxman Singh Khichi said, “More than Rs 10 crore is being spent on this marriage. Where is this black money coming from, Kejriwal should tell.” MLA Singh said, “Raghav and Parineeti are getting married in the most expensive hotel in Udaipur, Rajasthan, the rent for a room there is 30 to 40 thousand rupees per day. Where did Aam Aadmi Party get so much money from? Arvind Kejriwal will also attend the wedding. They should answer.”

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्‌ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने शादी के लिए दुनिया के टॉप थ्री फाइव स्टार होटल्स में से एक उदयपुर के होटल द लीला पैलेस को चुना है। जहां इनकी चूड़ा की रस्म होना है वहां का किराया ही 10 लाख रुपए है । इस तरह से पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। इस तरह के आयोजनों पर निगाहें तब उठती है, जब वे कथनी और करनी में अंतर को साबित करते हैं। 

Aam Aadmi Party MP Raghav Chadha and actress Parineeti Chopra are going to get married. Both of them have chosen Udaipur's Hotel The Leela Palace, one of the top three five star hotels in the world, for the wedding. The rent for the place where their Chuda ceremony is to be held is Rs 10 lakh. In this way money is being wasted like water. Such events raise eyebrows when they prove a gap between words and deeds.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राघव चढडा पर प्रश्न कांग्रेस विधायक ने खडे किए हैं, यूं भी कांग्रेस में आप पार्टी को सबसे ज्यादा अच्छी तरह से लक्ष्मणसिंह जी ही जानते हैं, उनके पूर्व में कई बयानात आप पार्टी पर आते रहे हैं। 

The most important thing is that Congress MLA has raised questions on Raghav Chadha, even in Congress, Laxman Singh ji knows the AAP party best, in the past he has made many statements against the AAP party.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

प्रधानमंत्री मोदीजी एवं लोकसभा अध्यक्ष बिरलाजी की उपलब्धियां

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद तो पद छोडो बेशर्म केजरीवाल जी - अरविन्द सिसोदिया

राजपूतों का सबसे ज्यादा बुरा कांग्रेस नें ही किया - अरविन्द सिसोदिया

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

कांग्रेस सत्ता में आई तो, पूरे देश में छिना झपटी की आराजकता प्रारंभ हो जायेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

कैलाश मानसरोवर के बिना भारत अधूरा है - इन्द्रेश कुमार

देश बचानें,हिन्दू मतदान अवश्य करें hindu matdan avashy kren