इंडिया गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है - जगतगुरु रामभद्राचार्य जी

स्वामी रामभद्राचार्य बोले -
सनातन धर्म को नष्ट करने की नीयत से बनाया गया इंडिया गठबंधन, उदयनिधि जल्द हो जाएंगे अस्तनिधि

Rambhadracharya on India alliance
Rambhadracharya Statement on India Alliance 

सिवनी जिले में कथा कर रहे जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने की लिए बनाया गया है. लेकिन जो लोग ऐसा कह रहे हैं वे खुद मिट जाएंगे। जगतगुरु रामभद्राचार्य की सिवनी जिले में रामकथा चल रही है। कथा के अंतिम दिन जगतगुरु रामभद्राचार्य ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।"

जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने की लिए बनाया गया है. लेकिन जो लोग ऐसा कह रहे हैं वे खुद मिट जाएंगे। रामभद्राचार्य जी ने कहा, कि यह जो इंडिया गठबंधन है वह सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है। यह घमंडी गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होगा।“

जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ’’ देश को खंडित कर रहा इंडिया गठबंधन ,इंडिया गठबंधन विधर्मियों के हाथों में भारत को सौंपना चाहता है। इंडिया गठबंधन की मनशा है कि देश एक बार फिर से गुलाम हो जाए। “

स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''आखिर इन लोगों का इतना साहस कैसे हो जाता है कि यह सनातन धर्म को डेंगू, कोरोना, और एड्स बताते हैं।

उदय निधि जल्द हो जाएंगे अस्तनिधि - जगद्गुरु स्वामी

रामभद्राचार्य ने कहा कि ''मैं स्टालिन की तीन पीढियां की कुंडली जानता हूं। करुणानिधि ने अपने बेटे का नाम रूस के सबसे दुष्ट नेता स्टालिन के नाम पर रखा था। '' दरअसल रूस के नेता की श्रद्धांजलि के दौरान करुणानिधि ने कहा था कि वह अपने बेटे का नाम स्टालिन रखेंगे।"

रामभद्राचार्य ने कहा कि ''तुम पहले हिंदू थे लेकिन अब तुमने अपना धर्म बदल लिया है।''

रामभद्राचार्य जी ने कहा कि " तुम्हारा नाम उदयनिधि भले हो लेकिन जल्द ही अब तुम अस्तनिधि हो जाओगे, ऐसा मेरा श्राप है। ''

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta