घमंडिया गठबंधन में सनातन संस्कृति के विरुद्ध अपशब्द बोलनें की होड़ लगी है - पुष्कर सिंह धामी sanatan hindu snskrti

पत्रकार वार्ता पुष्कर सिंह धामी

घमंडिया गठबंधन में सनातन संस्कृति के विरुद्ध अपशब्द बोलनें की होड़ लगी है - पुष्कर सिंह धामी

कोटा 21 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करने कोटा पहुंचे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि " घमंडीया गठबंधन में होड लगी हुई है, कि  कौन सनातन संस्कृति को, सनातन हिंदू संस्कृति को अधिक से अधिक अपशब्द बोले, कौन ज्यादा नीचता पर जा सकता है।"  उन्होंने " उदयनिधि स्टालीन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियांक खरगे को कोड करते हुए कहा कि इन्होंने सनातन संस्कृति के विरुद्ध अभद्र टिप्पणीयां की, उसे समाप्त करने तक की बात की और गठबंधन के अन्य दल शांत रहते हैं, कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गाँधी, कुछ नहीं बोलती, लालूजी कुछ नहीं बोलते, अन्य गठबंधन के साथी सारे के सारे चुप बैठे रहते हैं। यह सनातन विरोधी है। "

उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर हिन्दू सनातन विरोधी होनें का आरोप लगाते हुए कहा कि "  राजस्थान तो सनातन हिन्दू संस्कृति के विरोध का अग्रणी राज्य बन गया है।  हिन्दू त्योहारों पर चाहे दशहरा पर्व हो, रामनवमी हो, कोई अन्य पर्व हो, उन  पर्वो  पर पाबंदी लगा दी जाती है।" 

 उन्होंने कहा राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि यहाँ तो शिव लिंग को भी कटर से काटा जाता है।

 धामी ने " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी 20 की सफलता को ऐतिहासिक बताया, उन्होंने कहा कि जब से जी-20 बना है, तब से यह पहली बार हुआ है कि भारत के नेतृत्व में दिल्ली डिक्लेरेशन सर्वसम्मति से पारित हुआ. यह विश्व स्तर पर प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व क्षमता का परिचायक है व भारत की गौरवान्वित उपलब्धि है।

उन्होंने गहलोत सरकार के कुशासन और प्रधानमंत्री मोदीजी की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से बताया। और मोदीजी की सरकार की जनहितकारी नीतियों के अधिकतम लाभ के लिए राजस्थान में भाजपा सरकार बनानें का आव्हान किया।

 धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता पर तेजी से कम कर रही है।

पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, परिवर्तन संकल्प यात्रा के संयोजक चुन्नीलाल गरासिया, कोटा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा के प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर, विधायक मदन दिलावर, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, कोटा संभाग सह प्रभारी धर्मेंद्र गहलोत, आमसभा समन्वयक कैलाश शर्मा,परिवर्तन यात्रा के जिला संयोजक विवेक राजवंशी, भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविंद सिसोदिया, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सहसंयोजक मयंक सेठी, झालावाड़ के प्रभारी छगन माहुर, हीरेंद्र शर्मा, रितेश चित्तौड़ा लक्ष्मण सिंह खींची, सोशल मीडिया से संभाग प्रभारी रजनीश राणा, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक हिमांशु सैनी,अरविंद जोहरी, कृष्ण मुरारी सांवरिया रविंद्र सिँह हाडा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta