राजस्थान से झूठ और लूट की कांग्रेस सरकार उखाड़ फेंके - प्रहलाद जोशी parivartn snklp yatra

राजस्थान से झूठ और लूट की कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंके - प्रहलाद जोशी 
अपराधियों का स्वर्ग बन गया है राजस्थान : प्रहलाद जोशी
राजस्थान में अभी झूठ और लूट की सरकार है - प्रहलाद जोशी 
 15 सितंबर, दूदू / जयपुर । केंद्रीय संसदीय कार्य एवं कोयला तथा खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की " राजस्थान में कांग्रेस ने अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है और नारा दिया है " कांग्रेस फिर से " उन्होंने कहा की में पूछना चाहता हूँ कि अशोक गहलोत से, उनकी कांग्रेस पार्टी से कि, क्या दलितों पर अत्याचार के लिए फिर से सरकार बनाना चाहते हो , क्या बच्चियों ओर महिलाओं से रेप और अत्याचार की घटनाएं ओर बढ़े इसलिए फिर से सरकार बनाना चाहते हो , क्या फिर से पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य के साथ धोखा करने को फिर से सरकार बनाना चाहते हो , क्या राजस्थान में अवैध खनन और फले फूले इसलिए वापस सरकार बनाना चाहते हो , आखिर किसलिए आप नें " कांग्रेस फिर से " का नारा दे रहे हो गहलोत जी ।

उन्होंने कांग्रेस कि गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान महिलाओं पर अत्याचार और अपराध के मामले में देश में नंबर वन पर है और उन्हीं के कैबिनेट मंत्री यह कहते हैं कि " यह तो मर्दों का प्रदेश है इसलिए हो जाता है " क्या यह हमारे भारत की संस्कृति है यह संस्कृति या यह बोली हमारे भारत की संस्कृति नहीं हो सकती है । एक तरफ कांग्रेस के विधायक द्वारा दलित इंजीनियर पर हमला किया जाता है उस इंजीनियर को इतना मारा पीटा जाता है कि वह इंजीनियर आज तक भी स्वस्थ नहीं है । क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपने विधायकों पर कोई लगाम नहीं रही है ।

उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस व्यक्ति को किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा था, वही व्यक्ति बागी हो जाए। कांग्रेस पार्टी का कांग्रेस के ही अशोक गहलोत पर कोई नियंत्रण नहीं है और अशोक गहलोत का अपने विधायकों पर कोई नियंत्रण नहीं है ।

 केंद्रीय मंत्री जोशी नें कहा कांग्रेस कि इस गहलोत सरकार के शासन में अब तक 19 बार पेपर लीक हुआ है और अगर एड द्वारा कार्य की जाती है तो कांग्रेस पार्टी एड पर सवाल उठाती है कहां से लाते हैं मुख्यमंत्री जी यह दोहरा चरित्र कहां से लाती है, यह दोहरा चरित्र कांग्रेस पार्टी ।

जोशी नें प्रश्न उठाते हुए कहा राज्य सरकार की पार्टी का ही इनका विधायक, खनन मंत्री पर आरोप लगता है और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, आखिर क्यों इतने अहसहाय हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आखिर ऐसा क्या दबाव है। जिसके कारण मुख्यमंत्री अपने ही मंत्रियों पर उनके ही विधायको द्वारा लगाए गए आरोप की जांच नहीं करवा पाते ।

राजस्थान के इतिहास में ऐसा मुख्यमंत्री शायद ही कभी कोई रहा होगा ।

जोशी नें आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकारी कार्यालय मैं पैसा और सोने की ईंटे मिलती है, ऐसा घोर भ्रष्टाचार देखकर तो यही लगता है कि मुख्यमंत्री और उनके विधायक सब मिले हुए हैं और यह इतना सारा भ्रष्टाचार उनकी ही मिली भगत से हो रहा है ।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि " कावड़ पर बैन और पीएफआई को समर्थन, ये सब अब नहीं चलेगा राजस्थान में । राजस्थान आज अपराधियों के लिए स्वर्ग बन चुका हे । "

गहलोत सरकार एक तरफ फ्री बिजली की घोषणा करती है, जब बिजली ही नहीं मिलेगी, तो देंगे कहां से और कर्नाटक इसका जीता जाता है उदाहरण है इन्होंने फ्री बिजली नहीं आमजन को बिजली से फ्री कर दिया है । "

केंद्रीय मंत्री जोशी ने i.n.d.I.a. गठबंधन के सहयोगी स्टालिन के बेटे द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिपण्णी पर कहा की कांग्रेस आज तक तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है । इनके सहयोगी बोलते है कि i.n.d.I.a. गठबंधन बना की सनातन धर्म को मिटाने के लिए है । स्टालिन का बेटा बोलता है सनातन धर्म का समूल नाश कर देना चाहिए और उनकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस ने एक बार भी ऐसे बयानों को खंडन नही करके ये दर्शा दिया है ऐसे बयानों को कांग्रेस पार्टी का मौन समर्थन है सहमति है ।

उन्होंने कहा की आज जब पूरा विश्व G-20 में "वसुधैव कुटुंबकम्" स्लोगन पर जो की सनातन धर्म की पहचान है। भारत की तारीफ करता है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के गठबंधन सहयोगि सनातन धर्म को मिटाने की बात करते है ।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस की झूठ और लूट की सरकार है और राजस्थान की जनता इस झूठ और लूट की सरकार को उखाड़ फेंकने का अपना मन बना चुकी है राजस्थान में परिवर्तन निश्चित है राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है ।

प्रेस वार्ता में एक पत्रकार के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने पर कांग्रेस झूठ फैला रही है उन्होंने कहा कि 17 तारीख को जो पार्टी मीटिंग बुलाई जा रही है और उसमें विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में बता दया जाएगा कांग्रेस इतना क्यों परेशान हो रही है कांग्रेस को आखिर ऐसा क्या डर है जिसे लेकर वह झूठ फैला रही है अनर्गल बातें कर रही है । जिस कांग्रेस पार्टी ने अपने 60 सालों के शासन में अब तक 40 से भी ज्यादा बार चुनी हुई सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रपति शासन का सहारा लिया हो वह पार्टी हमें लोकतंत्र का पाठ ना पढाए जिस पार्टी में ही आंतरिक लोकतंत्र नहीं है वह पार्टी भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाए जिस पार्टी में देश को इमरजेंसी का काला अध्याय दिया हो वह पार्टी भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र का पाठ ना पढ़ाये। एक पत्रकार के द्वारा जल जीवन मिशन के अंदर हो रहे घोटालों पर सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के घोटालों पर ED अपनी कार्रवाई कर रही है और कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाएगा ।

परिवर्तन यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया की यात्रा को अपने रूट पर अपार जनसमर्थन मिल रहा है । जगह जगह स्वागत कार्यक्रम किए जा रहे है और कार्यक्रमों में आ जनसमूह इस बात का परिचायक है की राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है । इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के जाने का समय आ गया है। 

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर , परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ,सह संयोजक जितेंद्र गोठवाल , प्रदेश मीडिया सह संयोजक मेहराज चौधरी , जयपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर उपस्थित रहे ।

भवदीय 
मनीष सेठी 
जिला मीडिया संयोजक
जयपुर देहात दक्षिण

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta