सनातन का अपमान करना घमंडिया गठबंधन का एजेंडा - प्रहलाद जोशी
Rajasthan Kota Insulting Sanatan Is The Agenda Of Arrogant Alliance Union Minister Prahlad Joshi In Kota
'Insulting Sanatan Is The Agenda Of The Arrogant Alliance'
पत्रकारवार्ता / कोटा
- कांग्रेस और राहुल गांधी स्पष्टता से बताएं सनातन को समाप्त करने के साथ हैं या विरुद्ध हैं - प्रहलाद जोशी
- सनातन का अपमान करना घमंडिया गठबंधन का एजेंडा है।
- सनातन को समाप्त करने वाले बयान पर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे,
घमंडिया गठबंधन के पार्टनर पहले भी कह चुके हैं , हिंदुत्व विरोधी अनेक बयानों की चर्चा करते हुए कांग्रेस गठबंधन को हिन्दू विरोधी बताया। -
- बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरित मानस के खिलाफ बयान दिया,
- एसपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू धर्म धोखा है।
- जिस मुस्लिम लीग के कारण देश का बंटवारा हुआ था। राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर मुस्लिम लीग को सेकुलर पार्टी बताया।
- कर्नाटक में कांग्रेस नेता व पीडब्ल्यूडी मंत्री ने हिंदू धर्म को अश्लील धर्म बताया।
ये सभी घमंडिया गठबंधन के पार्टनर हैं।
राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कोटा में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में डीएमके के युवराज तमिलनाडु सरकार में मंत्री एवं मुख्यमंत्री स्टालीन के बेटे उदय निधि स्टालिन के द्वारा सनातन को समाप्त करने का जो बयान दिया गया, उस पर जोरदार आक्रमण करते हुए, कांग्रेस गठबंधन के घटक दलों के खामोश होने व गोलमोल जबाबों से टालने पर प्रश्न उठाये हैं।
उन्होंने उदयनिधि स्टालीन के बयान को सोची समझी साजिश का हिस्सा बताया और इस पर घमंडिया गठबंधन के घटक दलों को अपने आपको स्पष्ट करने को कहा। वहीं जोशी नें कहा जहां बयान दिया गया वह आयोजन भी “ सनातन धर्म के समूल नाश “ नाम से आयोजित किया था, उसमें पहुंच कर यह बयान देना सोची समझी योजना का हिस्सा है।
राजस्थान चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी से यह प्रश्न किया है कि “ वह स्पष्ट करें कि डीएमके के उदयनिधि स्टालिन का दिये गए बयान के साथ सहमत है या असहमत है। उन्होंने कहा गोलमोल और इधर-उधर की बात से कोई अर्थ नहीं निकलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चुनाव आते ही पार्ट टाइम हिंदू बन जाते हैं। उन्हें अपना मत स्पष्ट करना चाहिए। देश स्पष्टता से जानना चाहता है कि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का क्या स्टैंड है। उत्तर स्पष्टता से आना चाहिए। यह देश धर्म संस्कृति का प्रश्न है, इस पर गोल-माल बातों से काम नहीं चल सकता।
----
सनातन धर्म का अपमान करना घमंडिया गठबंधन का एजेंडा
पहले भी बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरित मानस के खिलाफ बयान दिया, एसपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू धर्म धोखा है। जिस मुस्लिम लीग के कारण देश का बंटवारा हुआ था। राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर मुस्लिम लीग को सेकुलर पार्टी बताया। कर्नाटक में कांग्रेस नेता व पीडब्ल्यूडी मंत्री ने हिंदू धर्म को अश्लील धर्म बताया। ये सभी घमंडिया गठबंधन के पार्टनर हैं।
कोटा, राजस्थान में पीएफआई के जुलूस को अनुमति मिली, लेकिन कावड़ यात्रा को अनुमति नहीं दी गई। पुलिस सूचना के बाद भी कन्हैया लाल की हत्या हुई। इसका अर्थ यह है हिंदू का अपमान करना, हिंदू समाज का अपमान करना, सनातन धर्म का अपमान करना घमंडी गठबंधन का एजेंडा दिख रहा है। कांग्रेस इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती। उदय स्टालिन के बयान को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया। केवल सर्वधर्म के सम्मान की बात कही है। कांग्रेस इस बारें में बोलने को तैयार नहीं।
परिवर्तन रैली में उमड़ रही भीड़
संसद के विशेष सत्र बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेष सत्र का कारण है इसलिए बुलाया है। पहले हमारी कैबिनेट की बैठक होगी। उसके बाद सभी को एजेंडा बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन रैली में भीड़ आ रही है। लेकिन कुछ लोगों ने यात्रा व नेता आने के पहले फोटो खींचने का काम शुरू किया है।
झूठी फ्री की योजनाओं से चुनाव जीतना कांग्रेस का लक्ष्य
मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा केंद्र ने छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक आवंटित किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है। छत्तीसगढ़ की सरकार सहयोग नहीं कर रही। मैंने दो साल पहले कांग्रेस हाईकमान व राहुल गांधी से समस्या के समाधान की बात कही थी। लेकिन छत्तीसगढ़ व राजस्थान के सीएम को रुचि नहीं है। कांग्रेस का लक्ष्य केवल झूठी फ्री की योजनाओं से चुनाव जीतना है। उन्हें आम जनता के हित की चिंता नहीं है।
----------
- संसद के विशेष सत्र विशेष काम से ही बुलाया गया है। इसका जल्द एजेण्डा भी जारी हो जाएगा।
- विधानसभा चुनाव में भाजपा की पहली सूची बहुत जल्द सूची जारी होने वाली है।
- राजस्थान को केन्द्र की ओर से पर्याप्त कोयला आपूर्ति करने की बात कही।
- छत्तीसगढ़ में दो साल पहले कोयला ब्लॉक आवंटित हो रहे थे, तब सीएम गहलोत और राहुल गांधी को कहा था, लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई।राजस्थान पर 5000 करोड बकाया होनें के बावजूद 103 प्रतिशत कोयला दिया गया। राजस्थान की कोयला खपत 69 हजार टन है हम उसे 70 हजार टन दे रहे हैं,सालाना अनुबंधन के तहत 6.77 मीलियन टन कोयला मिलना था जिसके बदले 6.93 मिलियन टन दिया गया है। 23.8 लाख टन एडिसनल सप्लाई कर दिया गया है, जिसमें से 74 प्रतिशत उठा लिया गया है। उन्होने कहा दूसरी बार 17.8 लाख टन एलाट किया जिसमें से मात्र 1.89 लाख टन ही उठाया है।
पत्रकारवार्ता में कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, कोटा संभाग प्रवासी प्रभारी त्रिलोक जामवाल एवं जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी और मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसौदिया प्रमुखरूप से मौजूद रहे।
-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें