जो करके दिखायेगा, श्रेय भी वही पायेगा - अरविन्द सिसोदिया mahila aarakshan

जो करके दिखायेगा, श्रेय भी वही पायेगा - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस कह रही है कि महिला आरक्षण बिल उसका है या नई संसद बनानें का आइडिया मीरा कुमार से समय का है।
सवाल यह है कि सोचा विचारी का कोई खास असर नहीं होता, क्यों मुंगेरी लाल के हसीन सपने तो सभी देख ही सकते हैं। मगर उनका सच में बदला आसमान से पहाड़ तोड़ने जैसा होता है।

नये संसद भवन के निर्माण की बात अनेकों बार आई मगर उसे साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी नें ही किया, महिला आरक्षण बिल कई बार पेश हुआ, एक बार राज्यसभा में पारित भी हो गया, मगर लोक सभा में पारित नहीं हुआ, कानून नहीं बना। अब महिला आरक्षण बिल पास होता दिख रहा है। इसलिए श्रेय को लेकर घुड़दौड़ शिरु... कांग्रेस लाभ लपकना चाहती है। कांग्रेस कह रही है कि सोनिया गांधीजी नें चिट्ठी लिखी इसी से यह हो रहा है। चिट्ठीयों से बहूमत मिलतान कानून बनता। ये सब नौटंकियां हैं। कांग्रेस के खरगे कह रहे हैं कि  ओबीसी के लिए अलग से आरक्षण करो, अर्थात वे अभी भी अड़ंगा लगाना चाहते हैं।

मोदीजी महिला आरक्षण बिल लाये हैं तो पास भी वे अपने बल बूते करवा लेंगे। श्रेय भी उन्ही को मिलेगा।

मोदीजी नें गत नौ वर्षों में बहुत कुछ नया किया है, लोककल्याण के लिए किया है, इसलिए उनके किये को किया ही तो कहा जायेगा। कांग्रेस पर कई दशकों तक एकधिकारी सत्ता रही मगर उन्होंने देश के लिए , सैन्य सुरक्षा के लिए,महिलाओं के लिए और संस्कृति के लिए कुछ किया ही नहीं। इसी कारण देश कई जनता नें उन्हें हटा दिया।

जनधन खातों से पहली वार गरीब व्यजती बेंकों से जुड़े, थोड़े बहुत नहीं, करोड़ो लोग जुड़े,
शोयचालयों का निर्माण भी करोड़ों घरों में हुआ,
उज्जवला योजना का लाभ भी करोड़ों परिवार निरंतर ले रहे हैं, इस योजना का लाभ महिलाओं को मिला, झूठ राजनैतिक कारणों से कितना भी फैलाओं मगर सच यही है की उज्जवला योजना वरदान बन कर आई.
तीन तलाक के पाखंड से महिलाओं को मुक्ती दिलाना अद्वितीय पुण्यकार्य है।

गिनती गिनते रहो, इतने काम मोदीजी नें किए हैं.... श्रेय भी मोदीजी को ही मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta