आज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को
Today, Prime Minister Narendra Modi will address the Parivartan Sankalp Mahasabha in Jaipur.
पृष्ठभूमी -
भाजपा ने राजस्थान , मध्यप्रदेश , छतीसगढ में विधानसभा चुनावों के लिए निकाली जानें वाली जन सम्पर्क यात्राओं में इस बार नवाचार करते हुये, मध्यप्रदेश में 5 जन आर्शीवाद यात्रायें, राजस्थान में 4 परिवर्तन संकल्प यात्रायें और छतीसगढ में 2 परिवर्तन यात्रायें निकालीं जा रहीं हैं। जिन्हे किसा बडे चेहरे के बजाये, प्रतिदिन अलग अलग नेताओं के नेतृत्व में निकालते हुए, सम्पूर्ण प्रदेश में जनता के साथ व्यापक जनसम्पर्क किया गया। ये एक साथ 11 जन सम्पर्क यात्रायें चल रहीं थीं। जिनमें से मध्यप्रदेश की पांच जन आर्शीवाद यात्राओं एवं राजस्थान की चार परिवर्तन संकल्प यात्राओं का समापन हो चुका है। इनका पूर्ण समापन महासभाओं के माध्यम से होना है। मध्यप्रदेश के भोपाल में और राजस्थान के जयपुर में 25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश स्तरीय बूथ कार्यकताओं की महासभाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे। इसी तरह से छतीसगढ में 28 सितम्बर को यह महासभा के साथ समापन होगा।
प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर दौरा सोमवार 25 सितम्बर 2023 को ....
राजस्थान में भाजपा की सभी 4 परिवर्तन संकल्प यात्राओं का समापन हो चुका है। इसी क्रम में प्रदेश स्तरीय महासभा जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य मार्गदर्शी सम्बोधन के माध्यम से होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली धानक्या पहुंच कर भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात जयपुर के निकट स्थित दादिया ग्राम पंचायत के सूरजपुरा में भाजपा की बूथ कार्यकर्ताओं एवं आम जन की एकत्र “परिवर्तन संकल्प महासभा ” को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ‘परिवर्तन संकल्प यात्राओं ’ के समापन के बाद, पूर्ण समापन 25 सितंबर को ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ कर रही है। भाजपा पूरे चुनावी मोड में है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गत 11 माह में राजस्थान का यह नवां दौरा होगा ।
राजस्थान में चारो दिशाओं से चार परिवर्तन संकल्प यात्राओं का शुभारम्भ हुआ था, जो सभर 200 विधानसभा क्षैत्रों तक पहुंचा ।
1- यात्रा 1 का, गत 2 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के रणथम्भौर स्थित त्रीनेत्र गणेश जी ( सवाई माधोपुर ) से प्रारम्भ किया था। इस यात्रा के उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किया था।
2- यात्रा 2 का, गत 3 सितंबर को दक्षिण में बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) से प्रारम्भ किया था। इस यात्रा के उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था।
3- यात्रा 3 का, गत 4 सितंबर को पश्चिम में रामदेवरा (जैसलमेर) से प्रारम्भ किया था। इस यात्रा के उद्घाटन केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और
4- यात्रा 4 का, गत 5 सितंबर को उत्तर में गोगामेड़ी मंदिर (हनुमानगढ़) से प्रारम्भ किया था। इस यात्रा के उद्घाटन केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ।
अब चारों यात्राओं का सफर पूरा हो चुका है. उसके बाद अब बीजेपी महासभा है।
इन चारों दिशाओं यात्राओं नें प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों को कवर करते हुए 9000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया।
-----
यात्राओं का नवाचार व नव संदेश ....
राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपनें के बाद, यह बडी चुनौती थी। किन्तु इसे केन्द्रीय नेतृत्व नें अहुत आसानी से सम्पन्न करवा कर पार्टी की ताकत का अहसास सभी तरफ करवाया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह सहित लगातार बडे नेताओं का यहां आना जाना लगा हुआ है। लगता है कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों के बाद केन्द्रीय नेतृत्व नें चुनावी राज्यों में सीधे सम्पर्क और वास्तविकता पर अपनी गहरी पकड बनाई है। परिवर्तन संकल्प यात्राओं और जन आर्शीवाद यात्राओं में दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी उतारा गया। केन्द्रीय मंत्री भी भी इनमें आये । भाजपा ने अधिकतम नेतृत्व को जमीनीस्तर पर उतार कर पार्टी लाईन और विचारधारा को महत्व दिया है। व्यक्ति बडा पार्टी छोटी वाले विचार पर, पार्टी ने पूरी तरह से अंकुश लगा दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सफल जी - 20 के आयोजन एवं महिला आरक्षण बिल को कानून बनाने के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे है। इसलिए विशेष अभिनंन्दन की बेला है। महासभा स्थल को उसी गरिमा और भव्यता के साथ सजाया जा रहा है। जहां सब दूर केसरिया होगा , वहीं महिला शक्ति की विशेष मौजूदगी भी होगी । महासभा में लाखों कार्यकताओं की सह भागिता भी रहेगा।
राजस्थान में 52 हजार से अधिक बूथ है। भाजपा ने अथक मेहनत से लगभग 50 हजार बूथों पर अपनी टीम खडी की और वह मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने पर भी प्रमुख कार्यकर्ताओं के सूचीकरण तक पहुंच चुकी है। राजस्थान के चुनाव परिणाम गुजरात जैसे ही भाजपा के ऐतिहासिक विजय के नये कीर्तिमान रचती नजर आ सकती है।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत नित नी ऊंचाइयों का इतिहास गढ़ रहा है.... हम उनका इस अभिनंदन गीत से स्वागत करें.....
RSS GEET Arun gagan par
अरुण गगन पर महाप्रगति का। गणगीत आरएसएस
अरुण गगन पर महाप्रगति का , अब फिर मंगल गान उठा।
करवट बदली अंगड़ाई ली , सोया हिंदुस्तान उठा। ।२
सौरभ से भर गई दिशाएं , अब धरती मुस्काती है।
कण-कण गाता गीत गगन की , सीमा अब दोहराती है।
मंगल गाना सुनाता सागर , गीत दिशाएं गाती है।
मुक्त पवन पर राष्ट्र पताका , लहर – लहर लहराती है।
तरुण रक्त फिर लगा खौलने , हृदयों में तूफान उठा। ।
अरुण गगन पर महाप्रगति का , अब फिर मंगल गान उठा।
रामेश्वर का जल अंजलि में , कश्मीर की सुंदरता।
कामरूप की धुलि, द्वारिका , की पावन प्यारी माता।
बंग – देश की भक्ति – भावना , महाराष्ट्र की तन्मयता।
शौर्य पंचनाद का औ , राजस्थानी विश्वविजय क्षमता।
केंद्रित कर निज प्रखर तेज से , फिर भारत बलवान उठा।
अरुण गगन पर महाप्रगति का , अब फिर मंगल गान उठा।
बूंद – बूंद जल मिलकर बनती , प्रलयंकर जल की धारा।
कण – कण भू -रज मिलकर करती , अंधकारमय नभ सारा।
कोटि – कोटि हम जगे जगाएं , भारतीयता का नारा।
बढ़े , विश्व के बढ़ते कदमों ने , फिर हमको ललकारा।
उठे, देश के कण – कण से फिर , जन – जन का आह्वान उठा।
अरुण गगन पर महाप्रगति का , अब फिर मंगल गान उठा।
करवट बदलती अंगड़ाई ली , सोया हिंदुस्तान उठा।
अरुण गगन पर महाप्रगति का , अब फिर मंगल गान उठा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें