इंटरनेशनल क्रिकेट संघ ऑस्ट्रेलिया भारत के चौथे टेस्ट मैच को ड्रा घोषित करे - अरविन्द सिसोदिया

इंटरनेशनल क्रिकेट संघ ऑस्ट्रेलिया भारत के चौथे टेस्ट मैच को ड्रा घोषित करे - अरविन्द सिसोदिया 

बेईमानी की पराकाष्ठा, सभी भोंचक्के 
चिटर चिटर के नारों से गूंजा स्टेडियम 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य ऑस्ट्रेलिया में चौथा टेस्ट मैच ड्रा की और बढ़ रहा था। भारत के युवा बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल एक छोर को लगातार संभाले हुये थे। उन्होंने एक बाल को खेलने का प्रयत्न किया बाल विकेटकीपर के हाथ में चली गईं, आउट की अपील की गईं, मैदानी अंपायर नें नोट आउट दिया।

क्रिकेट में येशा दृश्य सेंकड़ों बार होता है। बाल आती है, बाल खेलने का प्रयत्न होता है, बल्ला लगता है बाल दिशा बदल लेती है अन्यथा विकेटकीपर के गलब्ज में समा जाती है। 

अपील पर तीसरे अंपायर नें सभी दृश्य देखे यहाँ तक की आवाज वाला मीटर भी देखा आवाज नहीं थी। यह पक्का सबूत होता है, बल्ले और बाल के बीच कनेक्ट होने का। किन्तु कनेक्ट होनें का कोई सबूत नहीं मिला। फिर भी आउट दे दिया गया। जो गलत है, क्योंकि थर्ड एंपायर, मैदानी एंपायर से दूर होता है, इसलिए बिना सबूत कोई भी थर्ड एंपायर किसी को आउट करार नहीं दे सकता। किन्तु यह हुआ!
 जब थर्ड एंपायर नें आउट दिया तब कई दिग्गज क्रिकेटर और पूरे स्टेडियम में चिटर चिटर की आवाज का हल्ला हुआ यह दृश्य बता रहा है कि गलत हुआ।

थर्ड एंपायर एक तरह से न्यायाधीश होता है और न्याय का यह सिद्धांत है कि बिना सबूत सजा नहीं दी जा सकती। इसलिए थर्ड एंपायर के निर्णय की समीक्षा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ के द्वारा होना चाहिए अन्यथा यह परंपरा बेहद खतरनाक होंगी।

यशस्वी के आउट देनें से भारत हार गया क्यों की 140 रं पर 7 वे विकेट के रूप में यशस्वी आउट दिए गये, 155 तक ही भारत की पारी चल सकी। मैच ड्रा होनें के मात्र कुछ ओवर पहले यह विवादित आउट नहीं दिया जाता तो भारत हारता नहीं बल्कि मैच ड्रा होता।

चूंकि आउट बिना साक्ष्य के दिया गया जिससे यह हार हुई है, इंटरनेशनल क्रिकेट संघ को इस पर संज्ञान ले कर इसे ड्रा घोषित करना चाहिए।
--------
AUS vs IND: साफ तौर पर आउट नहीं थे... यशस्वी को विकेट से खुश नहीं बीसीसीआई, उपाध्यक्ष ने तुरंत दी प्रतिक्रिया

क्या बोले बोर्ड के उपाध्यक्ष?
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल के आउट होने के फैसले पर तीसरे अंपायर शरफुद्दौला की कड़ी आलोचना की है। राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'यशस्वी जायसवाल साफ तौर पर आउट नहीं थे। तीसरे अंपायर को ध्यान देना चाहिए था कि टेक्नोलॉजी क्या बता रही है। फील्ड अंपायर के फैसले को बदलते समय तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए।'

--------------
बांग्लादेशी ने की भारत से बेईमानी, कौन हैं यशस्वी को आउट देने वाले थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल?

Who is Third Umpire Sharfuddoula Saikal 

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विवादित फैसले के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में आउट करार दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस लेने के बाद थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल ने उन्हें आउट दिया। स्निकोमीटर में हरकत ना दिखने पर भी यशस्वी को पवेलियन जाना पड़ा।


 भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल विवादित फैसले की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हुए। उनके खिलाफ विकेटकीपर कैच की जोरदार अपील हुई थी। इसके बाद भी मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस लेने के बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास गया। स्निकोमीटर में कोई भी हरकत नहीं होने के बाद भी टीवी अंपायर शरफुद्दौला सैकत ने उन्हें आउट करार दे दिया।

कौन हैं यशस्वी को आउट देने वाले थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल?

कौन हैं थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल?
बांग्लादेश के शरफुद्दौला सैकल आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं। इसी साल की शुरुआत में उन्हें एलीट पैनल में शामिल किया गया था। वह पहली बांग्लादेशी अंपायर हैं, जिन्हें आईसीसी की एलीट पैनल में जगह मिली। वह 100 वनडे, 73 टी20 इंटरनेशनल और 23 टेस्ट मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा 45 महिला इंटरनेशनल मैच में भी सैकल अंपायर रह चुके हैं।

शरफुद्दौला सैकल ने 2010 में पहली बार वनडे में अंपायरिंग की थी। 2018 महिला टी20 वर्ल्ड कप के अंपायर में उनका नाम भी शामिल था। 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी शरफुद्दौला सैकल ने अंपायरिंग की थी। 2021 में पहली बार उन्होंने टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की। वर्ल्ड कप 2023 के 16 अंपायर्स में सैकल का नाम भी शामिल था। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए डे नाइट टेस्ट में वह मैदानी अंपायर थे।

यहीं से तय हो गई भारत की हार
यशस्वी जायसवाल भारत की आखिरी उम्मीद थी। वह वॉशिंगटन सुंदर के साथ खेल रहे थे। यशस्वी के आउट होने के बाद सिर्फ टेलेंडर ही बचे थे। ऑस्ट्रेलिया को भी यशस्वी का विकेट चाहिए था और थर्ड अंपायर ने उन्हें फ्री में दे दिया। 140 के स्कोर पर यशस्वी 7वें विकेट के रूप में आउट हुए। 155 के स्कोर पर भारत की पारी सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

वोट ठगने के लिए बने जिलों का दुरुस्तीकरण उचित - अरविन्द सिसोदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर Delhi Assembly Election

किसानों की चिंता पर ध्यान देनें के लिए धन्यवाद मोदीजी - अरविन्द सिसोदिया kisan hitkari modiji

भारतीय संस्कृति का ज्ञान सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वप्रथम - अरविन्द सिसोदिया bhartiy sanskrti sarvochch

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्वश्रेष्ठ है हिन्दू धर्मपथ - अरविन्द सिसोदिया