नितिश जी अभी पलटी नहीं मारेंगे - अरविन्द सिसौदिया Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार की छवी इस तरह की बन गई है कि वे अचानक साथी दक का साथ छोड कर विपक्षी दल के साथ सरकार बना लेते है। इससे बिहार में यदि भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्तागण सावधान हैं तो इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिये। यह उनकी आदत के कारण है। दिसम्बर 2024 के आखरी सप्ताह में दोनों दलों में दूरी भी दिखी ही है। किन्तु भाजपा के केन्द्रीयनेताओं बिहार विधानसभा का अगला चुनाव 2025 नितिश कुमार के नेतृत्व में ही लडनें की बात कही है। स्वयं नितिश ने भी यह कहा है कि दो बार भूल हो गई है। अब वे कहीं जानें वाले नहीं हैं। किन्तु बिना आग के धुआं भी नहीं उठता है। इस तरह कर उहापोह की स्थिती में यी बात भी उछाली जा रही है कि इससे नरेन्द्र मोदी सरकार भी गिर सकती है। हमनें इसी पर आंकडों की छानबीन की जो कहती है कि नितिष जी के अलग होनें या इण्डीं गठबंधन में चले जानें पर भी केन्द्र की सरकार पर कोई बडा फर्क नहीं पडता है। जहा जक बिहार के चुनाव हैं उनमें भी लालूजी की स्थिती अभी भी कमजोर बनीं हुई है। इसलिये लगता तो नहीं है कि आने वाले समय में कोई बडा खेला होगा ! मगर नितिश जी के मन में जो चलता है वह कुछ दिनों पहले से परिलक्षित भी होनें लगता है। इसलिये कुछ भी कहना मुस्किल है। किन्तु हो सकता कि नितिश जी इस बार पलटी मारे तो यह उनकी आाखरी पलटी होगी।
--------------------
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए सहित समर्थक लोकसभा सांसदों की जो सूची प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी नें महामहिम राष्ट्रपति जी को सौंपी थी उसमें संख्या 292 थी। इसमें नितीश कुमार की पार्टी के 12 सांसद सम्मिलित थे। इन्हे यदि कम कर दिया जाये तो भी एनडीए के पास 280 लोकसभा सांसद माने जा सकते हैँ। इस तरह से प्रधानमंत्री मोदीजी की सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह पांच साल पूरे करेगी।
वहीं इंडी गठबंधन पर उस समय जो सीटों की गणना सामने आई थी वह थी 234 सीटों की। इस तरह कांग्रेस नेतृत्व में यदी सरकार बनाने की कोई भी बात तब एक संभव नहीं है, ज़ब तक उनके पास 272 संख्या न हो और यह संख्या हांसिल करने के लिए उन्हें 38 लोकसभा सांसदों की जरूरत होगी। यह संख्या नितीश कुमार की पार्टी के लोकसभा सांसदों को जोड़ने पर भी नहीं बनती है। कुल मिला कर इंडी गठबंधन पूरी तरह एक जुट रहे तब भी वह सत्ता को छू नहीं सकता।
------1------
एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टियां.....भाजपा
नेशनल पीपल्स पार्टी
अखिल झारखंड छात्र संघ
अखिल भारतीय एन आर कांग्रेस
अपना दल (सोनेलाल)
असम गण परिषद
हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
इंडीजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
जेडीएस
जदयू
लोजपा (रामविलास)
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)
नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी)
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी)
शिवसेना
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी)
टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी)
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी)
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल)
अम्मा पीपुल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एएमएमके)
तमिलनाडु पीपुल्स प्रोग्रेस एसोसिएशन (टीएमएमके)
भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस)
गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (जीएनएलएफ)
हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी)
हिंदुस्तानी पब्लिक मोर्चा (एचएएम)
जन सुराज्य शक्ति (जेएसएस)
जन सेना पार्टी (जेएसपी)
केरला कामराज कांग्रेस (केकेसी)
निषाद पार्टी (एनपी)
प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी)
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके)
पुथिया निधि काची (पीएनके)
राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी)
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम)
राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (आरपीआईए)
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी)
तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) (टीएमसीएम)
------2------
इंडी गठबंधन में शामिल पार्टियां....
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम)
आम आदमी पार्टी (आप)
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी)
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी)
राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
समाजवादी पार्टी (सपा)
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी)
अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई एमएल एल)
क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरएसपी)
केरल कांग्रेस एम (केसीएम)
विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके)
मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)
केरल कांग्रेस (केसी)
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी)
मणिथानेया मक्कल काची (एमएमके)
कोंगुनाडु मक्कल देसिया कच्ची (केएमडीके)
भारतीय किसान और मजदूर पार्टी (पीडब्ल्यूपीआई)
रायजोर दाल (आरडी)
असम जातीय परिषद (एजेपी)
आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम)
ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (एपीएचएलसी)
गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफएफ)
हमरो पार्टी (एचपी)
मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम)
जन अधिकार पार्टी (जेएपी)
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)
पुर्वांचल लोक परिषद (पीएलपी)
जातीय दल असम (जेडीए)
समाजवादी गणराज्य पार्टी (एसजीपी)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें