अंबेडकर जी को कदम कदम पर अपमानित करने वाली कांग्रेस सच सामने आने से बौखला गयी हैं - सांसद सी पी जोशी


अंबेडकर जी को कदम कदम पर अपमानित करने वाली कांग्रेस सच सामने आने से बौखला गयी हैं - सांसद सी पी जोशी

पत्रकारवार्ता में एक प्रश्न के जवाब में लोकसभा सांसद सी पी जोशी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी के संपूर्ण उद्बबोधन से कांग्रेस का बाबासाहब अंबेडकर जी विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। इससे वह ( कांग्रेस ) बुरी तरह तिलमिलाई हुई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को इतना परेशान किया कि उन्हें दुखी होकर नेहरूजी के मंत्री मंडल से त्यागपत्र देना पडा। कांग्रेस ने बाबा साहब के सामने चुनाव लड कर उन्हें जीतने नहीं दिया। यहां तंक की कांग्रेस ने बाबासाहब को ना तो भारत रत्न दिया ना हीं संसद भवन के सेन्ट्रल हाल में ही चित्र लगवाया। तथा बाबा साहब से जुडे प्रमुख स्थलों को भी उपेक्षित रखा। कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम के आधार पर जनता को धोखा देने का काम करती है और यहीं इस अभियान के पीछे उनका लक्ष्य है जो कि घोर निदंनिय है। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग