अंबेडकर जी को कदम कदम पर अपमानित करने वाली कांग्रेस सच सामने आने से बौखला गयी हैं - सांसद सी पी जोशी


अंबेडकर जी को कदम कदम पर अपमानित करने वाली कांग्रेस सच सामने आने से बौखला गयी हैं - सांसद सी पी जोशी

पत्रकारवार्ता में एक प्रश्न के जवाब में लोकसभा सांसद सी पी जोशी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी के संपूर्ण उद्बबोधन से कांग्रेस का बाबासाहब अंबेडकर जी विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। इससे वह ( कांग्रेस ) बुरी तरह तिलमिलाई हुई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को इतना परेशान किया कि उन्हें दुखी होकर नेहरूजी के मंत्री मंडल से त्यागपत्र देना पडा। कांग्रेस ने बाबा साहब के सामने चुनाव लड कर उन्हें जीतने नहीं दिया। यहां तंक की कांग्रेस ने बाबासाहब को ना तो भारत रत्न दिया ना हीं संसद भवन के सेन्ट्रल हाल में ही चित्र लगवाया। तथा बाबा साहब से जुडे प्रमुख स्थलों को भी उपेक्षित रखा। कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम के आधार पर जनता को धोखा देने का काम करती है और यहीं इस अभियान के पीछे उनका लक्ष्य है जो कि घोर निदंनिय है। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

अटल बिहारी वाजपेयी : अनमोल विचार Atal Bihari Vajpayee

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

गोवा का कुख्यात 'हाथ काटरो खम्भ' ईसाई मिशनरियों की बर्बरता का प्रतीक है

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे