अंबेडकर जी को कदम कदम पर अपमानित करने वाली कांग्रेस सच सामने आने से बौखला गयी हैं - सांसद सी पी जोशी


अंबेडकर जी को कदम कदम पर अपमानित करने वाली कांग्रेस सच सामने आने से बौखला गयी हैं - सांसद सी पी जोशी

पत्रकारवार्ता में एक प्रश्न के जवाब में लोकसभा सांसद सी पी जोशी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी के संपूर्ण उद्बबोधन से कांग्रेस का बाबासाहब अंबेडकर जी विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। इससे वह ( कांग्रेस ) बुरी तरह तिलमिलाई हुई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को इतना परेशान किया कि उन्हें दुखी होकर नेहरूजी के मंत्री मंडल से त्यागपत्र देना पडा। कांग्रेस ने बाबा साहब के सामने चुनाव लड कर उन्हें जीतने नहीं दिया। यहां तंक की कांग्रेस ने बाबासाहब को ना तो भारत रत्न दिया ना हीं संसद भवन के सेन्ट्रल हाल में ही चित्र लगवाया। तथा बाबा साहब से जुडे प्रमुख स्थलों को भी उपेक्षित रखा। कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम के आधार पर जनता को धोखा देने का काम करती है और यहीं इस अभियान के पीछे उनका लक्ष्य है जो कि घोर निदंनिय है। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

My Gov केदियों से रक्षा बंधन, करबा चौथ और होली की भाई दौज पर मिलनी

सनातन अर्थात हमेशा नयापन