मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार राजस्थान की खुशहाली के लिये कृतसंकल्पित - सांसद सी पी जोशी
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के प्रथमवर्ष पूर्ण होनें के क्रम मे पत्रकारवार्ता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार राजस्थान की खुशहाली के लिये कृतसंकल्पित - सांसद सी पी जोशी
24 दिसम्बर,कोटा । राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होनें के अवसर पर कोटा शहर जिला भाजपा के तत्वाधान में मंगलवार अपराहन मे पत्रकारवार्ता आयोजित कर भजनलाल शर्मा सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को मुख्यवक्ता चितौड़गढ़ के सांसद सी पी जोशी नें प्रमुखता से बताईं। पत्रकारवार्ता में शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें पार्टी का दुप्पट्टा पहना कर जोशी का स्वागत किया। इस दौरान मंचस्थ ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, विधायक लाडपुरा श्रीमती कल्पना देवी , भाजपा की प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी एवं कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सीसौदिया रहे। स्वागत जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा नें किया।
पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये लोकसभा सांसद सी पी जोशी नें कहा कि राजस्थान की जनता ने जिस विश्वास से 2023 में भाजपा को बहूमत देकर राज्य में भाजपा सरकार बनानें का अवसर दिया था, भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार उसे पूरे परिश्रम के साथ पहले ही दिन से पूरा करनें मे जुटी हुई है। इस सरकार के द्वारा पहले वर्ष में ही ऐतिहासिक एवं गौरवमयी उपलब्धियों एवं संकल्पों के साथ डबल इंजन की सरकार होंना साकार किया है।
जोशी नें कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने राजस्थान के महत्वाकांक्षी विकास एवं उज्जवल भविष्य के लिये 350 बिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनानें का लक्ष्य रख कर कार्य प्रारम्भ किया है। जो राजस्थान के राजस्थान के अभूतपूर्व उन्नयन एवं प्रगती के लिये स्वागत योग्य कदम है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पानें के लिये “ राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट” का आयोजन कर 35 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुये है। इस निवेश को राजस्थान की धरती पर उतारनें हेतु 23 देशों और 19 प्रदेशों के व्यापारियों एवं कंपनियों के साथ लगातार सम्पर्क में रहनें के लिये राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को लगाया गया है। इसी क्रम में सरकार नें दस नीतियां भी घोषित कीं है, जो राजस्थान में लक्ष्य प्राप्ती एवं जनसेवा में अग्रणी बनायेंगी।
लोकसभा सांसद जोशी नें कहा कि पूर्वी राजस्थान के व्यापक कृषिहित एवं पेयजल आपूर्ती से जुडी “ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ” को कांग्रेस ने ंहमेशा अटकानें का काम किया, मध्यप्रदेश के कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ नें इसका विरोध किया था मगर भाजपा की डबल इंजन की सरकार आते ही इस पर द्रुतगति से काम प्रारम्भ किया मध्यप्रदेश से समझौता किया और अब 21 जिलों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं लगभग चालीस प्रतिशत आबादी को शुद्ध पेयजल आपूर्ती होगी एवं आद्यौगिक क्रियाकलापों के लिये भी पानी मिलेगा। “ पार्वती काली सिंध चम्बल लिंक परियोजना ” से 2 लाख 51 हजार हेक्टर भूमि का नया सिंचित क्षेत्र तैयार होगा एवं 1.52 हजार हेक्टर सिंचित भूमी का पुर्नउद्धार होगा। जिससे सिंचित क्षैत्र के विकसित होनें पर राजस्थान के किसानों की कई पीढियों के लिये विकसित अर्थोपार्जन का साधन बनेगीं।
उन्होनें कहा कि राजस्थान ऊर्जा के क्षैत्र में नई उंचाईयां छूने जा रहा है। जबकि कांग्रेस शासन में कोयला खरीद और बिजली खरीद में घोटाले हुआ करते थे बिजली आपर्ती भी बाधित रहती थी। अब भजनलाल शर्मा सरकार बिजली उत्पादन के क्षैत्र में परम्परागत विद्युत उत्पादन बढानें के साथ - साथ बडे पैमानें पर अक्षय ऊर्जा उत्पादन पर काम कर रही है। इससे आने वाले भविष्य में राजस्थान बिजली में आत्म निर्भर ही नहीं बल्कि बिजली का विक्रय करने वाला प्रदेश भी बनने जा रहा है।
जोशी ने कहा कि जहां गत कांग्रेस सरकार में युवाओं के भविष्य से खिलवाड होता था, आये दिन पेपरलीक होते थे । वहीं भजनलाल शर्मा सरकार नें आते ही पेपरलीक मॉफियाओं सहित 200 के लगभग गिरफतारीयां की है। इसके साथ साथ प्रदेश में युवाओं को नौकरी देनें एवं रोजगार के अवसर सृजन की दिशा में भी बडे़ कदम उठाये गये है। राज्य सरकार नें 43 हजार नियुक्तियां देनें के साथ ही 1 लाख 78 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। वहीं राज्य के 2.95 लाख युवाओं के लिये कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किये गये है। वहीं औद्यौगिक विकास हेतु 11 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे है और 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाये जायेंगे। जो राज्य में उत्पादन एव ंपर्यटन के साथ साथ विकास एवं रोजगार सृजन के नये आयाम स्थापित करेगा।
जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नें आते ही आयुष्मान आरोग्य योजना प्रारम्भ की , किसान सम्मान निधि की तरह ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि प्रारम्भ कर 2000 रूपये खाते में डाले जायेंगे। गेहूं की समर्थन मूल्य खरीद पर प्रति क्विंटल 125 अतिरिक्त दिया गया , प्रधानमंत्री उज्जवल्ला योजना एवं बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रूपये में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर दिया जायेगा। इसी के साथ राजस्थान सरकार नें चुनाव घोषणा पत्र की 50 प्रतिशत घोषणायें पूरी कर चुकी है। इस तरह से भजनलाल शर्मा सरकार ने पहले वर्ष में ही ऐतिहासिक कार्य एवं निर्णय कर जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरनें का काम किया है।
इस अवसर पर इस दौरान मंचस्थ ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, विधायक लाडपुरा कल्पना देवी , भाजपा की प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी एवं कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सीसौदिया रहे। स्वागत जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा नें किया।
-----------------------2-----------------
अंबेडकर जी को कदम कदम पर अपमानित करने वाली कांग्रेस सच सामने आने से बौखला गयी हैं - संासद सी पी जोशी
पत्रकारवार्ता में एक प्रश्न के जवाब में लोकसभा सांसद सी पी जोशी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी के उद्बोधन से कांग्रेस का बाबासाहब अंबेडकर जी विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। इससे वह बुरी तरह तिलमिलाई हुई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को इतना परेशान किया कि उन्हें नेहरू के मंत्री मंडल से त्यागपत्र देना पडा। कांग्रेस ने बाबा साहब के सामने चुनाव लड कर उन्हें जितने नहीं दिया। यहां तंक की कांग्रेस ने बाबासाहब को नातो भारत रत्न दिया नाहीं संसद भवन में चित्र लगवाया। तथा बाबा साहब से जुडे प्रमुख स्थलों को भी उपेक्षित रखा। कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम के आधार पर जनता को धोखा देने का काम करती है और यहीं इस अभियान के पिछे उनका लक्ष्य है जो कि घोर निदंनिय है।
भवदीय
राकेश जैन
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष
जिला कोटा शहर
मो0 9829035514
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें