कांग्रेस की अड़ंगेबाजी से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार रुकने वाली नहीं है - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan


कांग्रेस की अड़ंगेबाजी से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार रुकने वाली नहीं है - अरविन्द सिसोदिया 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लोकप्रियता से कांग्रेस बौखलाई - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 22 दिसंबर। भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कांग्रेस नेताओं के द्वारा सुनियोजित तरीके से भाजपा सरकार पर बेबुनियाद आरोपों लगाए जानें पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि " भाजपा की लोकप्रिय भजनलाल शर्मा सरकार, कांग्रेस की किसी भी अड़ंगेबाजी से रुकने वाली नहीं है।"

उन्होंने कहा है कि " मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में किये गये प्रयासों और सुशासन के बल पर भजनलाल शर्मा नें बहुँआयामी लोकप्रियता एवं जनविश्वास जीता है और इस दौरान जन जन के लाडले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नें उपचुनावों में कांग्रेस को राजस्थान में बड़ी शिकस्त दी है। जिससे राजस्थान कांग्रेस का मानसिक संतुलन खो गया है और वह बौखलाहट में बेबुनियाद आरोप प्रचारित करने में लगी हुई है। " 

उन्होंने कहा कि " मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक साल में जनहित के व्यापक कार्यों को करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त की हैँ, जिससे जनता खुश है और अपने लाडले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के साथ ख़डी है। जो उपचुनावों से प्रमाणित हो चूका है। वहीं कांग्रेस आपसी कलह, फुट और झूठ में फंसी होने से जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। "

सिसोदिया नें कहा कि " राजस्थान की जनता नें कांग्रेस सरकार की वर्षगाठों को कुर्सी युद्ध में गुजरते देखा था और उन्हें सत्ता से उतार कर दंडित भी किया है। तब भी कांग्रेस नें अपने आप में सुधार करने के बजाय, अब भी छल, कपट, भ्रम और झूठ फैलानें में ही लगी हुई है।" 

सिसोदिया ने कहा कि " भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने किसानों को बिजली, पानी, सम्मान निधि और गेहूं की एमएसपी पर बोनस देकर उनका आर्थिक सशक्तीकरण किया है। "

सिसोदिया ने कहा कि " राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत सरकार ने 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुऐ हैं। इसके अलावा संशोधित पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना के माध्यम से पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों की 3.25 करोड़ जनता को पीने का पानी, किसानों को नहरीतंत्र उपलब्ध कराने पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें अङ्गेबाजी के लिए कांग्रेस लगातार भ्रम फैलाओ अभियान चला रही है।"

सिसोदिया ने कहा है कि " कांग्रेस केवल तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति करती आई है। कांग्रेस सरकार ने कभी विकास कार्यों को प्राथमिकता नहीं दी और जनता को गुमराह करने की कोशिश करती रहती है । "

उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और यह सुशासन कांग्रेस की राजनीति से मेल नहीं खाता, इसलिए वे झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।"

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।