कांग्रेस नें ही बाबा साहब के सामने लगातार अवरोध खडे किये - अरविन्द सिसोदिया baba sahab anbedkr



बाबासाहब को कदम कदम पर रोकने वाली कांग्रेस,अब झूठ और भ्रम से सच ढंकने की कोशिश कर रही है - अरविन्द सिसोदिया 

कांग्रेस नें ही बाबा साहब के सामने लगातार अवरोध खडे किये - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 20 दिसंबर। भाजपा मीडिया विभाग के संभागीय संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि " भारत रत्न बाबा साहब अंबेड़कर जी के साथ तत्कालीन कांग्रेस द्वारा तब खडे किये गये अवरोधों का सच संसद के सदनों में खुल जानें से तिलमिलाई कांग्रेस, सच को छुपाने के लिए अब शुभचिंतक होनें की राजनैतिक नौटंकी पर उतारू है। जबकि कांग्रेस को बाबा साहब अंबेड़कर जी पर कोई भी बात करने तक का अधिकार नहीं है। "

उन्होंने कहा कि " कांग्रेस नें बाबा साहब को जीते जी राजनैतिक रूप से परेशान किया, प्रखरता से बाबा साहब का विरोध किया। उन्हें पूरी तरह भुलाने के प्रयत्न किये, यहाँ तक की उन्हें सम्मान देनें में भी कांग्रेस पीछे हटती रही। उन्हें सक्रिय राजनीती से लगातार दूर करने वाली कांग्रेस की नजर हमेशा ही बाबा साहब द्वारा जाग्रत किये गये वर्गो को अपना वोट बैंक बनाने में रही है।"

सिसोदिया नें कहा कि " बाबा साहब ने अपने प्रखर बुद्धि बल से भारत के दलित, दमित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए बहूआयामी काम किये , उत्थान की अकाट्य राह बनाई, जिसका तत्कालीन कांग्रेस नें हमेशा विरोध किया था । उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान सभा में और प्रथम केंद्र सरकार में अपने प्रखर बौद्धिक बल और योग्यता से आये थे, कांग्रेस ने तो उन्हें संसद से दूर रखने का ही काम किया।" 

सिसोदिया नें कहा कि " कॉंग्रेस कि दृष्टि हमेशा बाबा साहब के समर्थकों- अनुयायियों के वोट हड़पने की रही है। हाल जी में संसद में संविधान पर हुई बहस में, कांग्रेस का बाबा साहब विरोधी चरित्र उजागर होनें से कांग्रेस बोखला गईं है और सत्य को वह अब झूठ और भ्रम की चादर से ढंकने की नौटंकी कर रही है। कांग्रेस की नौटंकी पूरा देश समझ रहा है।

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

अटल बिहारी वाजपेयी : अनमोल विचार Atal Bihari Vajpayee

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

गोवा का कुख्यात 'हाथ काटरो खम्भ' ईसाई मिशनरियों की बर्बरता का प्रतीक है

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे