हार से भय से रोज रोज होंगी केजरीवाल की नौटंकी - अरविन्द सिसोदिया

हार से भय से रोज रोज होंगी केजरीवाल की नौटंकी - अरविन्द सिसोदिया 

दिल्ली के मुख्यमंत्री  रहे अरविन्द केजरीवाल  लगातार चुनाव के ठीक पूर्व कई तरह के लॉलीपॉप रजिस्ट्रेशन के द्वारा सुर्खियों में है। केजरीवाल को उसी तरह हार का भय सता रहा है, जिस तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डर था।

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत नें भी इसी तरह केंप लगा कर कई कई तरह के लाभ नागरिकों को देनें की दुकाने सजाई, बिजली 100 यूनिट फ्री, गरीबों रसोई गैस सिलेंडर में छूट, अपने घर का पट्टा बनबाओ, सामाजिक पेंशन लो आदी आदी। किन्तु जनता उनकी लॉलीपॉप में नहीं फंसी और गहलोत को सत्ता से उतार दिया।  यही केजरीवाल के साथ भी यही होना है। यह वे समझ गये, इसीलिए उन्होंने कुछ महीनों के लिए अपनी कुर्सी पर अतिशी को बिठा दिया है।

केजरीवाल की लॉलीपॉप योजनाएं, चुनाव जीतने के प्रलोभन ही हैँ। यह प्रलोभन अलग अलग नौटंकी के साथ रोज रोज समनें आएँगी। यह हार के भय से वोट ठगने के लिए केजरीवाल द्वारा किया जा रहा चुनावी टोटका ही है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

मेरी कवितायें My poems - Arvind Sisodia

कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

वक़्फ़ पर बहस में चुप रहा गाँधी परिवार, कांग्रेस से ईसाई - मुस्लिम दोनों नाराज

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

कविता - युग परिवर्तन करता हिंदुस्तान देखा है Have seen India changing era