कोटा महानगर में नववर्ष आयोजन kota New Year


!! 🕉️ !!
आदरणीय बंधुवर/मातृशक्ति
🙏सादर नमस्कार।

परम हर्ष का विषय है कि इस वर्ष हिन्दू नव संवत्सर आयोजन समिति के तत्वावधान में नगर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से नवसंवत्सर 2081 को भव्य रूप में मनाने का स्वप्न साकार हो रहा है।
नवसंवत्सर के स्वागत में सम्पूर्ण नगर में तीन दिवसीय विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

- संवत के अंतिम दिन अमावस्या को डूबते सूरज की बिदाई महाआरती व दीपमाला के दीपदान से किया जाता है।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर 8 अप्रेल को सायं 5.00 बजे से किशोर सागर की पाल पर (7 वंडर पार्क के परिसर में) भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता की झलक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आकर्षक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
*मेले के प्रमुख आकर्षण*
💠 *दो लाख दीयों के दीपदान*
💠 *भव्य महाआरती*
 💠 *स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री स्टॉल* 
💠 *ऐतिहासिक और सनातन से जुड़ी पुस्तक स्टाल*
💠 *रंगोली प्रतियोगिता*
💠 *मटकी फोड प्रतियोगिता* 
💠 *महापुरुषों की झांकीयां*
💠 *सेल्फी प्वाइंट*
💠 *मनोरंजक झूले*
💠 *भारतीय व्यंजनों के स्टॉल*
💠 *मलखंभ प्रदर्शन*
💠 *भारतीय विभिन्न कला प्रदर्शन*
💠 *सांस्कृतिक कार्यक्रम*
इस दौरान आयोजित भारतीय वेशभूषा देशभर की सांस्कृतिक विरासत का प्रकटीकरण करेगी। मेले में अनन्य मनोरंजन के भी विभिन्न साधन उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही *समाजों के द्वारा सनातन संस्कृति को प्रकट करते भव्य यज्ञ वेदी में आहुतियां* दी जाएंगी। *पौराणिक कलाओं के प्रदर्शन* के दौरान भारतीय *वैदिक कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन* होगा। 
*7 अप्रेल को नगर के 12 स्थानों से भव्य वाहन रैली होगी।*
9 अप्रेल को नगर के *सभी चौराहों का नववर्ष सौन्दर्यकरण*
राहगीरों को *नीम और मिश्री का प्रसाद वितरित* किया जाएगा। *शहर में घरों और मंदिरों पर पताकाएं* बदली जाएंगी। 
*शहरभर के प्रमुख मंदिरों पर भव्य महाआरती का आयोजन होगा।*
अतः आप सभी से निवेदन है *इस नव वर्ष के कार्यक्रम* को अपनी *उपस्थिति सुनिश्चित* कर *भव्य* बनाने में सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित सहयोग करें एवं *यथा संभव, समय अपने आस-पास के मंदिरों पर अवश्य पहुंचे*।

निवेदक :
गोविंद नारायण अग्रवाल
(अध्यक्ष)
हिन्दू नव संवत्सर समारोह समिति
9001799132


नव वर्ष सामग्री वितरण केंद्र निम्न स्थान पर रहेंगे:-

1 *कोटा जंक्शन*
पुरुषोत्तम जी दाधीच 9413116854
बाल मंदिर स्कूल, नटराज सिनेमा के सामने की ओर  *कोटा जंक्शन*


2-  *कुन्हाडी* 
चंद्र प्रकाश जी 
9680318495
2-E-5  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुन्हाडी, अंबेडकर नगर

3- *रामपुरा पुरानी धान मंडी*  श्री हेमंत जी गर्ग , 
मिर्च मसाला वाले ,
9351848101 शिवाजी मार्केट पुरानी धान मंडी कोटा। 

4-  *कंसुआ* चौराहा के पास 
रेखा जी खैलवाल
7891509425

5 -  *तलवंडी*
संजय जी पारीक
9799920987
B-304 Talwandi
तलवंडी कोटा

 *इन स्थानों पर झंडिया बांदरवाल आदि सब मिलेंगे*

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta