जेलसुदा बेशर्म मुख्यमंत्री केजरीवाल संविधान का अपमान बंद करें - अरविन्द सिसोदिया BJP RAJASTHAN KOTA

 


जेलसुदा बेशर्म मुख्यमंत्री केजरीवाल संविधान का अपमान बंद करें - अरविन्द सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल नें अपने सामाजिक एवं प्रारम्भिक राजनैतिक जीवन में, जितनी भी बडी बडी बातें कीं थीं, आज वें उन सभी बातों के बडबोलेपन से मुकरते नजर आ रहे है। उनका दिखावटी चेहरे से नकाब उतर गई है। भारत के संविधान में जेल से सरकार चलानें की कोई व्यवस्था नहीं है। विश्व में कहीं भी कोई भी सरकार जेल से चल रही हो इस तरह का कोई उदाहरण मुझे याद नहीं आ रहा है। यह संभव भी नहीं है।


केजरीवाल को असल में अपने साथियों पर विश्वास ही नहीं है , इसीलिये अब उनकी पत्नि राजकाज व पार्टी कामकाज में आगे आगे दिख रहीं हैं। वह दिन दूर नहीं जब मजबूरी के नाते ही केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद छोडना पडेगा और संभवतः उनकी पत्नि इस पद को संभालेंगी और आप पार्टी में विद्रोह का कारण भी यही होगा, जिस तरह से केजरीवाल पद को कसके पकडे बैठे हैं, उससे तय है कि उन्हे अपनों पर विश्वास कतई नहीं है। लगता है कि आगे चल कर यह पार्टी की टूट का कारण भी बनें। 

-------------------

दिल्ली के जेलसुदा मंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे में कोर्ट से एक और झटका न्यायालय से लगा है। तिहाड़ जेल में अपने वकीलों से से हफ्ते में पांच बार मिलने की अनुमति की मांग करने वाली याचिका न्यायालय ने निरस्त करदी है। उन्हे जेल मैनुअल के हिसाब से हफ्ते में दो बार वकीलों से मुलाकात की अनुमति है।

वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और कस्टडी को वैध ठहराया था और उनकी दलीलों को ठुकराते हुए याचिका खारिज कर दी थी.  कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने जो सबूत दिए हैं, वो पुख्ता हैं. कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल पूरी साजिश में लिप्त थे और उन्होंने घूस भी मांगी थी. हाई कोर्ट की जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी में कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन भी नहीं हुआ है और ना ही उनकी गिरफ्तारी किसी तरह से अवैध है. फिलहाल, हाई कोर्ट की टिप्पणियां बता रही हैं कि आगे भी केजरीवाल का रास्ता आसान नहीं है और मुश्किलें बढ़ना मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है. 

केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे - डा.हर्षवर्धन 

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता डा.हर्षवर्धन ने एक सामाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “हैरानी होती है कि दिल्ली का भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री जेल जा चुका है, लेकिन अभी भी इस्तीफा नहीं दे रहा है। अब तो दिल्ली हाई कोर्ट ने भी साफ कह दिया है कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं, लेकिन उसके बाद भी केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। अब दिल्ली के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।”


जेल से ही चलेगी सरकार : आप

गौरतलब है कि बीते 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नई आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं, आम आदमी पार्टी का स्पष्ट कहना है कि केजरीवाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे। वह जेल के अंदर से ही सरकार चलाएंगे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752