राजस्थान समेत पूरे देश में भाजपा की अभूतपूर्व लहर - प्रधानमंत्री मोदी जी

इस बार दल का नहीं देश का चुनाव, पूरा देश कह रहा 
 ' 4 जून, 400 पार ' : पीएम मोदी


Salient points of speech : Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Barmer (Rajasthan) द्वारा श्री नरेंद्र मोदी - 12-04-2024

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बाड़मेर, राजस्थान में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु- 

राजस्थान समेत पूरे देश में भाजपा की अभूतपूर्व लहर है। इस कड़ी धूप में बाड़मेर में उमड़ा ये जनसैलाब एयर कंडीशन में रहने वाले इंडी गठबंधन के नेताओं के पसीने छुड़ाने वाला है।

*****************

जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को काँग्रेस पार्टी ने पानी तक के लिए प्यासा रखा! काँग्रेस की सरकार ने राजस्थान में जल-जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया और राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी।

*****************

काँग्रेस की सोच ही विकास-विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गाँवों को देश आखिरी गाँव कहते हैं। ये लोग सीमावर्ती जिलों को, गाँवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे। हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गाँवों को आखिरी गाँव नहीं, देश का प्रथम गाँव मानते हैं।

*****************

काँग्रेस ने जिन लोगों को दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है। हमारे आदिवासी समाज के बच्चे आगे बढ़े, इसके लिए हम एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोल रहे हैं। आदिवासी समाज को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं।

*****************

ये मोदी ही है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरु किया। मोदी ने ही बाबा साहब से जुड़े पंच-तीर्थों का विकास किया। इसलिए, बाबा साहब और संविधान का अपमान करने वाले काँग्रेस और इंडी अलायंस के झूठों से सावधान रहने की जरूरत है।

*****************

काँग्रेस हर उस काम का विरोध करती है जो देशहित में होता है। काँग्रेस हर उस ताकत के साथ खड़ी होती है, जो देशविरोधी होती है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में तो बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है। अब इंडी अलायंस के एक और दल ने देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है।

*****************

जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया, अब इंडी अलायंस का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार समाप्त कर देंगे। भारत जैसा देश, जिसके दो-दो पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, उस भारत के परमाणु हथियार समाप्त करना चाहता है इंडी अलायंस।

*****************

जिस भारत मां के लिए हम अपने जीवन की परवाह नहीं करते, काँग्रेस उसे सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा मानती है। इसलिए, काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान आकर कहते हैं कि मोदी ने कश्मीर से 370 हटाया तो राजस्थान से क्या वास्ता? राजस्थान की राष्ट्रभक्ति पर ऐसा सवाल?

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता-जनार्दन से पिछले दो लोक सभा चुनावों की तरह इस बार भी की सभी की सभी सीटों पर भारी बहुमत से कमल खिलाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और बाड़मेर-जैसलमेर से भाजपा प्रत्याशी श्री कैलाश चौधरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण देश विरोधी ताकतों का समर्थन करने के लिए जमकर निशाना साधा।


माननीय प्रधानमंत्री जी ने बाड़मेर की शौर्यगाथा का बखान करते हुए कहा कि ये वो धरती है जिसके वीरों की कहानियां आज भी सीमापार खौफ पैदा कर देती हैं। जिस रेगिस्तान की गर्मी में अच्छे अच्छों की हिम्मत दम तोड़ देती है, वहां की जनता के हौसले के सामने गर्मी भी कुछ नहीं कर पाती। जनसभा में आया ये जनसैलाब बताता है कि बाड़मेर की जनता भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प ले चुकी है। जनता का एक एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा। ये चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है इसीलिए आज पूरा देश “4 जून को 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार” के नारों से गुंजायमान हो उठा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाड़मेर की जनता पर फिर से एक भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने पर विश्वास जताया।


श्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 5-6 दशकों तक देश पर हुकूमत की लेकिन देश की किसी भी एक बड़ी समस्या का समाधान नहीं किया और राजस्थान की जनता से बेहतर इस बात को कोई नहीं जानता। जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा। राजस्थान की महिलाएं तपती गर्मी में सिर पर घड़े रखकर कोसों दूर पैदल चलकर पानी लेने जाती थी। हालात ये थे कि महिलाएं कहती थी “घी ढुले म्हारो कुछ न जासी, पानी ढुले म्हारो सब कुछ जासी”। लेकिन 70 वर्षों तक किसी कांग्रेसी नेता ने इन महिलाओं की नहीं सुनी लेकिन जब जनता ने मोदी को सेवा करने का मौका दिया तब मैंने जल जीवन मिशन शुरू कर इस त्रासदी को खत्म करने का बीड़ा उठाया। जल जीवन मिशन से भाजपा सरकार ने राजस्थान के 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाया है लेकिन राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में भी भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ईआरसीपी परियोजना भी पूरी नहीं होने दिया लेकिन मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की भाजपा सरकार ने मात्र 100 दिन के अंदर ही ईआरसीपी परियोजना को पारित करवाया है। हरियाणा से पानी का समझौता भी हो गया है। राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचाना भाजपा का संकल्प है।


आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकासविरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते थे, उन गांवों को जानबूझ कर विकास से वंचित रखते थे और कहते थे कि अगर इन क्षेत्रों का विकास होगा तो देश पर दुश्मन के हमले की आशंका बढ़ जाएगी। कांग्रेस को अपने इस तर्क पर शर्म आनी चाहिए। किस दुश्मन के कलेजे में इतनी हिम्मत है कि वो बाड़मेर की सीमा में घुसकर कब्जा करने की सोच सके? भाजपा देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानती है। हमारे लिए देश की सीमाएं यहां खत्म नहीं होती हैं, हमारे लिए देश यहां से शुरू होता है।



श्री मोदी ने कहा कि आज देश में 4 करोड़ गरीबों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं जिनमें बाड़मेर में भी 1 लाख 75 हजार गरीबों को पक्के घर मिले हैं। भाजपा सरकार देश की आखिरी सीमा तक सड़कें और हाइवे बना रही है। भाजपा सरकार ने बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज खोला है और आज सीमावर्ती बाड़मेर में 72 हजार करोड़ रूपए की लागत से बनी रिफाइनरी शुरू होने जा रही है। अगर यहां कांग्रेस की सरकार न होती तो भाजपा के दूसरे कार्यकाल में ही इस रिफाइनरी का उद्घाटन हो गया होता लेकिन भाजपा के तीसरे कार्यकाल में इस रिफाइनरी का उद्घाटन जरूर होगा। आने वाले समय में इस इलाके में युवाओं के लिए नए रास्ते और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। पहले बाड़मेर से पलायन होना बहुत स्वाभाविक था और ऐसा ही हाल गुजरात के कच्छ का था लेकिन 2001 के बाद जब गुजरात ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो आज कच्छ जिले की गिनती देश के सबसे तेज विकास करने वाले जिलों में होती है। कच्छ की जमीनों की कीमत मुंबई की जमीनों के बराबर हो गई है। अगर कच्छ बदल सकता है तो बाड़मेर भी बदल सकता है। कांग्रेस सरकार ने बाड़मेर में एयरपोर्ट नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने दशकों तक जिन लोगों को नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है। आदिवासी समाज के बच्चे आगे बढ़े इसके लिए आज हम एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोल रहे हैं। आदिवासी समाज को सिकल सेल अनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है।


आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी समाज को सम्मान दिलाने के लिए देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति दी है। गांव और ढाणीयों की महिलाएं, मेघवाल समाज, लंगा समाज के लोग पीढ़ियों से हस्तकला का काम करते आए हैं और भाजपा ने पहली बार उन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। मेहनत से रेत में भी फसल उगाने वाले यहां के किसानों को भी कभी किसी ने नहीं सराहा लेकिन आज भाजपा सीधे किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि भेज रही है। किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए मोटा अनाज यानि श्री अन्न को दुनियाभर में प्रोत्साहित किया जा रहा है। पहले बाजरे के बारे में कोई पूछता नहीं और न ही जानता था लेकिन आज अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति भी श्रीअन्न को बढ़ावा दे रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मोटा अनाज कोई मामूली अनाज नहीं है बल्कि यह एक सुपर फूड है। आज मूंग का समर्थन मूल्य भी पहले से ज्यादा मिल रहा है। 


श्री मोदी ने कहा कि ‘मोदी जनता के सुख दुख में उनके साथ है क्योंकि जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है’। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आज पूरे ढोल बजा रही है। जब भी चुनाव आता है - संविधान के नाम पर झूठ बोलना इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों के लिए फैशन बन गया है। कांग्रेस ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को जानबूझ कर चुनाव हरवाया, उन्हें भारतरत्न नहीं मिलने दिया। कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की आज वे लोग मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ का सहारा ले रही है। यह मोदी है जिसने पहली बार देश में संविधान दिवस मानना शुरू किया, बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थों का विकास किया है। इसलिए बाबासाहेब और संविधान का अपमान करने वाली कांग्रेस और उनके इंडी गठबंधन से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस को सजा देने का समय आ गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह साफ झलकता है कि कांग्रेस द्वारा किए गए वादे कितनी नफरत से भरे हुए हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप नजर आ रही है। इंडी गठबंधन में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक ऐलान किया है। उन्होंने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत जैसा देश जिसके दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना सही है? किस दबाव में कांग्रेस का यह इंडी गठबंधन भारत के परमाणु हथियार को समाप्त करना चाहते हैं? एक तरफ मोदी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में जुटा है लेकिन वहीं इंडी गठबंधन वाले भारत को कमजोर देश बनाने का ऐलान कर रहे हैं। तनोट माता की धरती के लोग इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे।


आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जिस भारत माता के लिए हम अपने जीवन न्यौछावर कर देते हैं, ये कांग्रेस उसे सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा मानती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान की वीर भूमि में आकर धारा 370 हटने और कश्मीर राजस्थान के रिश्ते पर प्रश्न खड़े करते हैं। ये राजस्थान की राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिह्न खड़े करने की हिम्मत करते हैं। जिस राजस्थान के वीरों ने सीमा पर कश्मीर के लिए सीने पर गोलियां खाईं, ये लोग उस राजस्थान से पूछते हैं कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता। बाड़मेर के सपूत श्री भीखाराम मुंड ने कारगिल युद्ध में अपनी जीवन बलिदान दे दिया था और कांग्रेस कहती है कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता। जिस राजस्थान के घर-घर में कश्मीर में जन्में बाबोसा रामदेव की पूजा होती है, ये कांग्रेस उस राजस्थान से पूछती है कि कश्मीर का राजस्थान से क्या वास्ता। जब कश्मीरियों हिंदुओं को उनके घर से खदेड़ा गया था तब कितने ही परिवारों को राजस्थान ने अपने गले लगाया था और ये पूछते हैं कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता। कांग्रेस को शायद पता नहीं है कि कोविड के समय ईरान में फंसे कारगिल के रहने वाले लोगों को वापस लाने के बाद जैसलमेर में रखा गया था।


यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस भारत को भाषा, प्रांत, जाति-पाति में तोड़ना चाहती है, इसलिए जनता को इस चुनाव में कांग्रेस को फिर एक बार तगड़ा सबक सिखाना है। कांग्रेस देशहित के हर काम का विरोध करती है और हर देशविरोधी ताकत के साथ जाकर खड़ी हो जाती है। राजस्थान सहित पूरे देश में शक्ति और माता की उपासना की जाती है लेकिन कांग्रेस के शहजादे हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करने की बात करते हैं। ये लोग माताओं बहनों की ताकत नहीं जानते हैं, शक्ति को नष्ट करने की बात करने वालों से तो देश की माताएं-बहनें ही निपट लेंगी। कांग्रेस राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करती है लेकिन रामनवमी पर रामभक्तों पर पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों को संरक्षण देती है। कांग्रेस देश में आने वाले घुसपैठियों का स्वागत करती है लेकिन भारत विभाजन का विरोध करने वाले सीएए का विरोध करती है। कांग्रेस राजस्थान में एक भी सीट जीतने की हकदार नहीं है। उन्होंने उपस्थित जनसमुद्र से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने और मोदी का गारंटी पर भरोसा करते हुए देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना अहम योगदान देने की अपील की।

 ***************************

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752